Home Finance Gold Price in Ranchi : सोने और चाँदी की कीमत में गिरावट…चेक...

Gold Price in Ranchi : सोने और चाँदी की कीमत में गिरावट…चेक करे आज का ताजा रेट

0
Gold-Silver Price Today: You will have to shell out money for buying gold and silver, know the latest price

Gold Price in Ranchi: रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,850 रुपए तय की गई जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,690 रुपए. वहीं, चांदी प्रति किलो 82,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

वैसे तो अभी लग्न नहीं चल रहा है, लेकिन अगर आप सोने खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद अनुकूल है. बता दें कि सर्राफा के भाव में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,850 रुपए तय की गई जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,690 रुपए. वहीं, चांदी प्रति किलो 82,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया सोने व चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 400 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. आज चांदी प्रति किलो 82,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 82,400 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने का भाव गिरा

मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 300 रुपए की गिरावट देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 57,150 रुपए बिका था और आज इसकी कीमत 56,850 रुपए तय की गई है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,010 रुपए के भाव से खरीदा था और आज इसकी कीमत 59,690 रुपए तय की गई है. यानी भाव में 320 रुपए की गिरावट आई.

सोनी खरीदारी में रखें ख्याल

सोना के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वॉलिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं. इसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

Salary, Pension Hike: इन 2 राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! वेतन और पेंशन में भारी बढ़ोतरी…..!

Exit mobile version