Home Finance Gold Price in Ranchi : यहां जानें रांची के सर्राफा बाजार में...

Gold Price in Ranchi : यहां जानें रांची के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के ताजा भाव, ये है 10 ग्राम का भाव……!

0
Gold and silver prices have increased, know what is the price of one tola gold in the market today...

Gold Price in Ranchi: रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,450 रुपए तय की गई है जबकि 24 कैरेट प्रति10 ग्राम की कीमत 58,270 रुपए. आज चांदी प्रति किलो 79,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

अगर आप आज के दिन सोना या चांदी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाएं. आज सोने व चांदी के भाव में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,450 रुपए तय की गई है जबकि 24 कैरेट प्रति10 ग्राम की कीमत 58,270 रुपए.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया सोने व चांदी के भाव में उछाल देखी गई है. प्रति किलो चांदी की दर में आज 2,500 रुपए की उछाल देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 79,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (गुरुवार) शाम तक चांदी 77,000 रुपए की दर से बिकी.

सोना हुआ महंगा

मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज करीब 350 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 56,100 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 56,450 रुपए तय की गई है. यानी दाम में 350 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,910 रुपए पर खरीदा. आज इसकी कीमत 59,270 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 360 रुपए की बढ़ोतरी हुई

22 और 24 कैरेट में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है जबकि 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जा सकते, इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं.

Employees DA Hike : कर्मचारियों की निकली लॉटरी! कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, DA में होगा भारी इजाफा….खाते में आएंगे इतने पैसे

Exit mobile version