Home Finance Gold Price Today : सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतों में भारी...

Gold Price Today : सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतों में भारी गिरावट, तुरंत चेक करें नए रेट

0
Gold Price Today : सोना खरीदने का सुनहरा मौका! कीमतों में भारी गिरावट, तुरंत चेक करें नए रेट

Gold Price Today Delhi: देश की राजधानी समेत कई शहरों में सोने का भाव 55,000 रुपये के लेवल पर है. अगर आप भी ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो यह जान लें कि आपके शहर में सोने का रेट्स क्या है-

गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज सुबह को जब एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमतों में कारोबार शुरू हुआ था उस समय पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिल रही थी.

वहीं, दोपहर को 12 बजे भी गोल्ड का भाव 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, आज चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है. अगर आप सोना या फिर चांदी खरीदते हैं तो आपको सस्ते में गोल्ड ज्वैलरी मिल जाएगी. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है.

क्या है MCX पर सोने का भाव?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड का भाव 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, मंगलवार की शाम को सोने का भाव 59763 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर था. इसके अलावा 5 अक्टूबर 2023 को डिलीवरी वाला सोना 60170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है.

चांदी का क्या है भाव?

इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 76031 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. वहीं, एमसीएक्स पर बुधवार की सुबह 5 सितंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी का भाव 76156 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला है.

ग्लोबल मार्केट में क्या है रेट्स?

ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी का भाव गिरावट के साथ नजर आ रहा है. सोने का भाव हल्की कमजोरी के साथ 1979 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. वहीं, चांदी का भाव सपाट लेवल पर है.

दिल्ली-नोएडा में 55,000 में मिल रहा गोल्ड

दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 55280 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट का भाव 60280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. नोएडा में आज 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55208 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60280 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. पटना में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55130 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट का भाव 60130 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

अन्य शहरों में क्या है रेट्स

इसके अलावा मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 55100 रुपये, कोलकाता में 55100 रुपये, लखनऊ में 55280 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.

Bank New FD Rates Released : खुशखबरी! 7 दिन से लेकर 10 साल की FD पर बढाई गई ब्याज दरें….यहाँ नई दरें देखें

Exit mobile version