Home Finance Gold Price Today : सोना-चांदी खरीदने वालों की हो गई मौज! इतने...

Gold Price Today : सोना-चांदी खरीदने वालों की हो गई मौज! इतने रुपये सस्ता हुआ….चेक करे रेट

0
Gold Price Today : सोना-चांदी खरीदने वालों की हो गई मौज! इतने रुपये सस्ता हुआ....चेक करे रेट

Gold and Silver Price Today, 13 June 2023: इन दिनों सोना-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आज मंगलवार को सोना चांदी के दाम में गिरावट आई है। आपको बता दे की देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,400 रुपये हो गया है। जबकि, बीते दिन यह कीमत 55,500 रुपये थी। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 60,450 रुपये है। बीते दिन यह कीमत 60,550 रुपये थी. यानी आज 100 रुपये सोना सस्ता हुआ है।

वही, लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,550 रुपये है। सोमवार को यह कीमत 55,650 रुपये थी। जबकि, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 60,600 रुपये है। बीते दिन यह रेट 60,700 रुपये थी। यानी आज 100 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, चांदी के दाम में भी गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 74,300 रुपये है।

जानें – क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर? 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। वही, 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

City 22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम 24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi/ दिल्ली आज सोने की कीमत Rs. 55,500 Rs.60,600
Mumbai Rs. 55,400 Rs.60,450
Kolkata Rs. 55,400 Rs.60,450
Chennai Rs. 55,800 Rs.60,900
Patna Rs. 55,450 Rs.60,500

 

Petrol Diesel Price Today : कच्चे तेल में आई बड़ी गिरावट, दिल्ली, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज के दाम चेक करे

Exit mobile version