Home Ranchi Gold-Silver Price Ranchi Today : रांची सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट...

Gold-Silver Price Ranchi Today : रांची सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में बदलाव….फटाफट देखें नए रेट

0
Gold-Silver Price Ranchi Today : रांची सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में बदलाव....फटाफट देखें नए रेट

Today Gold-Silver Price: सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

प्रति किलो चांदी के दर में बुधवार को 500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गयी है जिसके बाद चांदी 75,700 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है. जबकि मंगलवार की शाम तक चांदी का यहां दाम 75,200 रुपये था

सोना और चांदी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए यह समय काफी अनुकूल है. क्योंकि सोने का भाव में स्थिरता देखी जा रही है. वहीं, चांदी की कीमत में थोड़ी तेजी आई है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में बुधवार 28 जून को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,800 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 58,590 रुपये तय किए गए हैं.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के दर में बुधवार को 500 रुपये की बढ़ोतरी देखी गयी है जिसके बाद चांदी 75,700 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है. जबकि मंगलवार की शाम तक चांदी का यहां दाम 75,200 रुपये था.

सोना का भाव स्थिर

मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना के भाव में आज (बुधवार) कोई हलचल नहीं देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम मंगलवार की शाम 55,800 रुपये बिका. बुधवार को भी इसकी कीमत 55,800 रुपये तय की गई है. यानी इसके भाव में कोई हलचल नहीं है. मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,590 रुपये के रेट से बेचा गया. बुधवार को इसकी कीमत 58,590 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में कोई बदलाव नहीं देखी गयी है.

खरीदारी से पहले जानें सोने का ताजा भाव

देश के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 89556-64433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स की जानकारी आराम से मिल जाएगी. साथ ही, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर चेक कर सकते हैं.

Gold Price Today : खुशखबरी! सोना खरीदने का सुनहरा मौका! आज ग‍िरकर यहां पहुंच गया 10 ग्राम Gold का रेट…..!

Exit mobile version