Home Finance Gold Silver Rate : सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका! रेट में आज...

Gold Silver Rate : सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका! रेट में आज फ‍िर आई भारी ग‍िरावट…..Check करे लेटेस्ट रेट

0
Gold Silver Rate : सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका! रेट में आज फ‍िर आई भारी ग‍िरावट.....Check करे लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price: एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि आने वाले समय में गोल्‍ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह चांदी का रेट भी बढ़कर 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है. हालांक‍ि मंगलवार को कीमत में कमी दर्ज की गई.

Gold Price 16th May: सोने और चांदी के रेट में लगातार दूसरे द‍िन ग‍िरावट देखी गई. सोना ग‍िरकर 61,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट भी तेजी से नीचे आए हैं. अगर आप भी सोने-चांदी या इससे बनी ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो आज की ग‍िरावट के बेस पर आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे. मंगलवार को सर्राफा बाजार और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) दोनों ही मार्केट में सोने और चांदी में ग‍िरावट आई. MCX पर भी दोनों कीमती धातुओं के रेट में नरमी देखी गई.

80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो हो जाएगी चांदी!

सोने और चांदी के दाम ने प‍िछले एक महीने में महंगाई का र‍िकॉर्ड बनाया है. अगर आप भी रेट नीचे आने का सोचकर इंतजार कर रहे हैं तो इसकी उम्‍मीद कम ही है. दरअसल, एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि आने वाले समय में गोल्‍ड का रेट बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह चांदी का रेट भी बढ़कर 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है. हालांक‍ि मंगलवार को कीमत में कमी दर्ज की गई.

MCX पर बाजार में ग‍िरावट

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखने को म‍िली. दोपहर के समय चांदी को 802 रुपये की ग‍िरावट के साथ 72600 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखा गया. वहीं, सोना 282 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60745 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सोना 61027 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 73402 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी टूट दर्ज हुई

सर्राफा बाजार का रेट इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी क‍िया जाता है. मंगलवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 129 रुपये की लुढ़ककर 61079 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 440 रुपये ग‍िरकर 72015 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर देखी गई. इससे पहले सोमवार को चांदी का रेट 72455 रुपये पर और सोना 61208  रुपये पर बंद हुआ था.

मंगलवार को 23 कैरेट वाला सोना 60963, 22 कैरेट वाला सोना 56067 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45906 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से तेजी से उठा-पटक चल रही है. फ‍रवरी में एक समय सोना ग‍िरकर 55000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें : Vande Bharat Train : वंदे भारत ताजा और जरूरी अपडेट! टाइम‍िंग में हुआ बड़ा बदलाव कल से इस समय होगी रवाना….check केरे

Exit mobile version