Gold Silver Rate on 26 May: सोना और चांदी दोनों के दाम में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बाद भी सोना 60,000 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है।
Gold Silver Rate on 26 May 2023: गुरुवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतें (Gold Silver Price Today) आज हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 26 मई 2023 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में शुरुआती सत्र में सोना 59,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद 11.30 बजे तक इसमें और तेजी देखी गई है। यह 137 रुपये या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 59,597 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, कल सोना 59,460 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी में भी दर्ज की जा रही है तेजी-
सोने के अलावा आज चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है। चांदी आज शुरुआती दौर में 70,405 रुपये पर कारोबार कर रही थी। वहीं, सुबह 11.30 बजे तक इसकी कीमत में 458 रुपये यानी 0.65 फीसदी प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी की कीमत में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 70,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने और चांदी के नए रेट?
नई दिल्ली- 22 कैरेट सोना 55,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
चेन्नई– 22 कैरेट सोना 56,050 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 76,200 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
कोलकाता– 22 कैरेट सोना 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
मुंबई– 22 कैरेट सोना 55,650 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 72,900 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत क्या है?
शुक्रवार को घरेलू बाजार की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमत में तेजी (Gold Silver Price at International Market) दर्ज की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,945.39 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिका में सोना 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस पर है। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो आज इसमें 0.3 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की जा रही है और यह 22.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
इसे भी पढे : Post Office Scheme | पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें सिर्फ 5 लाख और पाएं 10 लाख… जानिए स्कीम की पूरी डिटेल