Friday, July 5, 2024
HomeFinanceGoogle Pay यूजर्स के लिए लिए खुशखबरी!अब RuPay क्रेडिट कार्ड से भी...

Google Pay यूजर्स के लिए लिए खुशखबरी!अब RuPay क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट…सिर्फ इन बैंकों के कार्ड चलेंगे

Google pay: गूगल पे यूजर्स अब क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर पाएंगे. हालांकि शुरुआत में कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड ही ऐप पर एक्सेप्ट होंगे.

Google pay Now Supports Rupay Credit Card: गूगल पाय यूजर्स अब UPI पेमेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए भी कर पाएंगे. कम्पनी ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पार्टनरशिप की है और rupay क्रेडिट कार्ड बेस्ड UPI पेमेंट की शरूआत की है. हालांकि शुरुआत में कुछ ही बैंको के क्रेडिट कार्ड ऐप पर एक्सेप्ट होंगे.

गूगल पे यूजर्स एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, एचडीएफसी, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कर पाएंगे. फिलहाल इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का नाम नहीं है. कंपनी ने कहा कि वह जल्द इस लिस्ट में दूसरे बैंको को भी एड करेगी.

अभी तक ऐप पर केवल डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन अब यूजर्स क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे. वैसे ज्यादातर UPI ऐप्स डेबिट कार्ड बेस्ड पेमेंट को ही सपोर्ट करते हैं. भारत में फिलहाल ऐसा कोई UPI ऐप नहीं है जो Visa और Master इश्यूड क्रेडिट कार्ड पेमेंट की सुविधा ऐप पर देता हो.

इस तरह एड करें क्रेडिट कार्ड -(Add credit card like this)

ऊपर बताएं गए बैंको के क्रेडिट कार्ड को एड करने के लिए सबसे पहले ऐप पर जाकर प्रोफाइल सेक्शन में आएं

यहां आपको एड Rupay क्रेडिट कार्ड काऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें और चुनिंदा बैंको में से अपने बैंक को सेलेक्ट करें

अब अपनी कार्ड डेल्स डालें और OTP डालकर कार्ड को सेव कर दें. अगली बार पेमेंट करते वक्त क्रेडिट कार्ड को चुने.

मोटोरोला ने भारत में आज एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे. Motorola Edge 40 में मीडियाटेक डायमेनसिटी 8020 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है.

इसे भी पढ़ें : JAC 10th 12th Result 2023 : झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! रिलीज होने का इंतजार खत्म होने वाला है…..नतीजे यहाँ से चेक कर पायंगे

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments