Roadways Employees Old Pension scheme : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अब रोडवेज कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें सरकार ने रोडवेज के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का विकल्प भरने का एक बार दोबारा मौका दिया है।
बता दें इस संबंध में राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर दिए है। इससे प्रदेश के करीब 6000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
इसके बाद नहीं मिलेगा दोबारा मौका
आदेश के तहत जिन कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ नहीं मिल रहा है, वह 30 जून तक आवेदन करके ओपीएस का विकल्प ले सकता है। इसके बाद कर्मचारियों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही जो कर्मचारी रोडवेज से रिटायर हो चुके हैं और जिन्होंने पहले ओपीएस का विकल्प नहीं चुना था। उनको भी एक बार दोबारा ओपीएस चुनने का विकल्प दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : Atal Pension Yojana : बुढ़ापे की टेंशन खत्म! सरकार देगी हर महीने 5,000 रुपये, यहाँ ऐसे करें आवेदन