Sunday, January 5, 2025
HomeFinanceGovernment Scheme| सरकार की इस योजना में पांच साल में ही ...

Government Scheme| सरकार की इस योजना में पांच साल में ही 70 लाख से ज्यादा कमाने का सुनहरा मौका

National Saving Certificate: केंद्र सरकार की एक योजना में पांच साल तक पैसा लगाकर आप 70 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. यह योजना टैक्स छूट का भी लाभ देती है.

Post Office Small Saving Scheme: छोटी बचत योजनाएं एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में माना जाता है. इसमें एक अच्छा अमाउंट लगाकर पांच साल या लंबे समय में अच्छी रकम बनाई जा सकती है. छोटी बचत योजना के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंड, एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम जैसी योजनाएं शामिल हैं. आइए जानते हैं एनएससी में निवेश करके आप कितनी रकम जमा कर सकते हैं.

अगर आप नेंशन सेविंग सर्टिफिकेट में पांच साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इस मैच्योरिटी पर आप  7.7 फीसदी का सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई लिमिट नहीं है, जितनी रकम चाहें उतनी रकम निवेश कर सकते हैं.  यहां 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के निवेश पर आपको पांच साल में कितनी रकम मिलेगी, इसका पूरा कैलकुलेशन दिया गया है.

CSIR UGC NET 2023 | सिटी स्लिप जारी! देखें किस शहर में होगा आपका पेपर और सीधे यहाँ से डाउनलोड करले

टैक्स का भी मिलता है लाभ -(Tax benefits are also available)

सरकार की ओर से ये योजना चलाई जाती है. इसमें निवेश करने वाले लोगों को गारंटीड रिटर्न मिलता है. साथ ही कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी​ दिया जाता है. इसमें टैक्स की बचत होती है. इसके तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की सेविंग की जा सकती है. यह छूट आयकर विभाग की धारा 80C के तहत दी जाती है.

1 लाख से 50 लाख के निवेश पर कितनी रकम मिलेगी-(How much amount will be received on investment of 1 lakh to 50 lakh)

  • अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको पांच साल में 44,903 रुपये ब्याज और कुल कॉपर्स 1.44 लाख रुपये मिलेंगे.
  • पांच लाख रुपये के निवेश पर पांच साल में 2.24 लाख रुपये ब्याज मिलेगा और कुल अमाउंट 7.24 लाख रुपये मिलेंगे.
  • अगर 10 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पांच साल में ब्याज 4.49 लाख रुपये और कुल कॉपर्स 14.49 लाख रुपये मिलेंगे.
  • 20 लाख रुपये निवेश करने पर कुल ब्याज 8.98 लाख रुपये और मैच्योरिटी के बाद कुल रकम 28.98 लाख रुपये दिए जाएंगे.
  • 30 लाख रुपये के निवेश पर पांच साल बाद ब्याज 13.47 लाख रुपये और मैच्योरिटी के बाद कुल अमाउंट 43.47 लाख रुपये  दिए जाएंगे.
  • अगर 40 लाख रुपये पांच साल के लिए निवेश किय जाता है तो कुल कॉपर्स 57.96 लाख रुपये बनेंगे, जिसमें ब्याज 17.96 लाख रुपये होंगे.
  • 50 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर अमाउंट 72.45 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें कुल ब्याज 22.45 लाख रुपये होंगे.

Jharkhand Good Update | झारखंड में प्री स्कूल के रूप विकसित होंगे 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को मिलेगा लाभ

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments