Jan Dhan account holders : आज हम बात कर रहे हैं जनधन खाते (Jan Dhan Account Holder) की। प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Account Holder) के ज़रिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कई खाते खोले जाते हैं। लेकिन, अगर आप चाहें तो किसी निजी बैंक में भी अपना जन धन खाता ओपन करवा सकते हैं। जन धन योजना खाते में खाताधारक को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY- Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट का सुविधा प्रदान करती है.
जन धन योजना (Jan Dhan Account Holder) के ज़रिए यदि आपके खाते में बैलेंस नहीं है तो भी इसमें आपको 10 हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है . यह सुविधा शॉर्ट टर्म लोन की तरह दिया जाता है। पहले यह राशि 5 हजार रुपए ही थी। लेकिन सरकार ने अब इस सुविधा को बढ़ाते हुए इसे 10,000 कर दिया है।
10000 रुपये कौन ले सकता है-(Who can take Rs 10000)
यदि आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े सभी नियमों की जानकारी होनी बेहद ज़रूरी है । बता दे कि इस खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility in The Account) के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है। आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा (Overdraft Facility in The Account) का लाभ लेने के लिए आपका जन धन खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको सिर्फ 2 हजार रुपए तक का ओवरड्राफ्ट दिया जाता है।
जन धन खाता क्या है-(what is jan dhan account)
बता दे कि प्रधान मंत्री जन धन योजना ((Jan Dhan Account Holder)) बैंकिंग/बचत और जमा खातों, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच निश्चित करने का काफ़ी अच्छा और महत्वाकांक्षी वित्तीय योजना है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की वेबसाइट के अनुसार , 5 अप्रैल, 2023 तक कुल 48.70 करोड़ लोगों के इस योजना के तहत खाते खुल चुके हैं।
खाता कैसे खोलें-(How to open an account?)
बता दे कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Account Holder) के ज़रिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में खाते अधिक खोले जाते हैं। लेकिन, आप चाहें तो किसी निजी बैंक से भी अपना जन धन खाता खुलवा सकते हैं। यदि आपके पास पहले से कोई और बचत खाता है तो आप उसे भी जनधन खाते में चेंज करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Traffic Rule Alert: बाइक और कार चलाने वाले हो जाए सावधान, सीधे कटेगा ₹40000 का चालान – जारी हुआ नया नियम..