Home Finance HDFC ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, कर दिया बड़ा ऐलान, खुशी...

HDFC ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, कर दिया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठे ग्राहक……

0
HDFC ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, कर दिया बड़ा ऐलान, खुशी से झूम उठे ग्राहक......

HDFC Bank- एचडीएफसी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर। दरअसल एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। जिससे जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है…

प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposed)पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बल्क एफडी यानी 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाया गया है. बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. नई ब्याज दर 27 मई से लागू है.

1 साल के एफडी पर मैक्सिमम ब्याज-(Maximum interest on 1 year FD)

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब मिनिमम 4.75 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 7-29 दिनों के एफडी पर 4.75 फीसदी, 30-45 दिनों पर 5.50 फीसदी, 46-60 दिनों पर 5.75 फीसदी,  61-89 दिनों पर 6 फीसदी, 90 दिनों से लेकर छह महीने से कम के एफडी पर 6.50 फीसदी, 6 महीने एक दिन से लेकर  9 महीने तक के एफडी पर 6.65 फीसदी और 9 महीने 1 दिन से लकर 1 साल से कम के एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

7 फीसदी का ब्याज-(7 percent interest)

1 साल से लेकर 15 महीने से कम के एफडी पर बैंक अब मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 15 महीने से लेकर 2 साल तक के एफडी पर 7.05 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. 2 साल 1 दिन से लेकर  10 साल तक के बल्क एफडी पर बैंक अब 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को बल्क एफडी पर मिनिमम 5.25 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

रीटेल FD पर कितना मिल रहा है ब्याज-(How much interest is being received on retail FD?)

HDFC Bank ने रीटेल एफडी पर 21 फरवरी को आखिरी बार इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया था. बैंक मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.10 फीसदी का ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन को मिनिमम 3.5 फीसदी और मैक्सिमम 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.

इसे भी पढे : PPF Big Update | सरकार ने PPF निवेश नियम बदले, पैसा जमा करने से पहले जान लें, नहीं तो होगी मुश्किल

Exit mobile version