Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceIncome Tax New Update | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए ITR-1...

Income Tax New Update | इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए ITR-1 और ITR-4 के ऑनलाइन फॉर्म….ये है अंतिम तारीख

Income Tax Department: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न जारी कर दिया है। डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन ई-फाइलिंग के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी कर दिया है

Income Tax Department: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न जारी (Issue of online income tax return) कर दिया है। डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन ई-फाइलिंग के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म जारी कर दिया है। डिपार्टमेंट के इस कदम से उन लोगों को फायदा होगा जो अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं।

जो टैक्सपेयर्स ऑनलाइन रिटर्न फाइल (Taxpayers Online Return File) करना चाहते हैं, इन फॉर्म के जरिये रिटर्न फाइल कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इन्डिविजुअल, प्रोफेशनल और छोटे कारोबारियों के लिए फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म भरने की सर्विस शुरू कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिये दी है।

ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख है 31 जुलाई-(Last date for ITR filing is 31st July)

एक इनकम टैक्सपेयर के ट्वीट के जवाब में डिपार्टमेंट ने कहा है कि असेसमेंट ईयर 2023-24 में ऑनलाइन आईटीआर फाइलिंग के लिए आईटीआर 1 और आईटीआर 4 पोर्टल पर इनबेल कर दिया गया है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। 31 जुलाई की डेडलाइन उन टैक्सपेयर्स के लिए है, जिन्हें अकाउंट्स का ऑडिट कराना जरूरी नहीं है।

ITR फॉर्म 1 का ये टैक्सपेयर्स करते हैं इस्तेमाल-(These taxpayers use ITR Form 1)

ITR 1 का इस्तेमाल इंडिविजुअल्स करते हैं। इसमें नौकरी करने वाले लोग और सीनियर सिटीजंस आते हैं। ITR 2 का इस्तेमाल ऐसे बिजनेसेज और प्रोफेशनल करते हैं, जिन्होंने प्रिज्म्प्टिव टैक्सेशन का चुनाव करना है। इसके अलावा ऐसे इंडिविजुअल भी इस फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, जिनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है।

ITR फॉर्म 4 का ये करते हैं इस्तेमाल-(They use ITR Form 4)

ITR 4 का इस्तेमाल रेजिडेंट इंडिविजुअल, HUF और ऐसी कंपनियां (LLP को छोड़कर) करती हैं, जिनकी टोटल इनकम 50 लाख रुपये तक होती है। इसके अलावा ऐसे प्रोफेशन से जुड़े लोग भी इसका इस्तेमाल करते हैं जिनकी इनकम का कंप्यूटेशन सेक्शन 44एडी, 44एडीए या 44एई के तहत होता है।

इसे भी पढे : SBI Special FD Interest Rate| इस FD में जमा करें पैसा, 2 साल में पाएं 2.55 लाख का ब्याज, जानें पूरी डिटेल

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments