Thursday, November 21, 2024
HomeFinanceIncome Tax Return : सही समय पर ITR फाइल करने के फायदे...

Income Tax Return : सही समय पर ITR फाइल करने के फायदे और ज्यादा रिफंड पाने के लिए करें ये काम… जानिए पूरी जानकारी

इनकम टैक्स रिटर्न (income tax return) भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। जो भी टैक्सपेयर्स टैक्स (Tax payers tax) के तौर पर बकाया राशि से अधिक टैक्स का भुगतान करते हैं, वे रिफंड का दावा कर सकते हैं।

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। जो भी टैक्सपेयर्स टैक्स के तौर पर बकाया राशि से अधिक टैक्स का भुगतान करते हैं, वे रिफंड का दावा कर सकते हैं। आईटीआर फाइल (ITR File)  करने पर करदाता टैक्स-बचत निवेश में संभावित टैक्स रिफंड का कैलकुलेशन कर सकते हैं

। रिफंड का दावा करने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल(Income tax return File)  करते समय यह वेरीफाइ करें कि टैक्स क्रेडिट फॉर्म (Tax Credit Form) संख्या 26AS में नजर आ रहा हो। आप कुछ टिप्स को आजमा कर ज्यादा से ज्यादा रिफंड पा सकते हैं।

टैक्स भुगतान का सही विकल्प चुनें

करदाताओं को आईटीआर फाइल (ITR File) करते समय सही विकल्प चुनना चाहिए। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार टैक्स चुकाने का ऑप्शन चुनें। यदि आप पीपीएफ (PPF) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में जुड़े नहीं हैं तो नई टैक्स व्यवस्था आपके के लिए फायदेमंद विकल्प साबित हो सकता है।

सही समय पर आईटीआर फाइल (ITR File) करें

अधिक रिफंड पाने के लिए सही समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (income tax return File) करना जरूरी होता है। देरी से आईटीआर फाइल (ITR File)  करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा।

बैंक अकाउंट की पुष्टि करें

आईटीआर फाइल (ITR File) करते समय अपने बैंक अकाउंट की पुष्टि अच्छे से करें। रिफंड में वैलिडेशन प्रोसेस बेहद जरूरी होता है। आयकर विभाग केवल उन अकाउंट को में रिफंड जमा करता है, जो ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) पर वैलिडेट किए गए हों।

ई-रिटर्न को वैलिडेट करें

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के 30 दिनों के भीतर रिटर्न का सत्यापन जरूरी होता है। बिना रिटर्न वेरीफाइड किए यह मान्य नहीं होता। वेरीफिकेशन के 6 तरीके होते हैं। इसमें नेट बैंकिंग, बैंक अकाउंट और एटीएम इलेक्ट्रॉनिक वेरीफिकेशन (Electronic Verification)  कोड (EVC) के साथ मोबाइल नंबर OTP शामिल हैं।

Best Pension plans: आपकी छोटी सी बचत पर मिलेगा 10 हजार रुपये तक पेंशन, यहाँ जाने प्लान की डिटेल्स

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments