Wednesday, November 6, 2024
HomeFinanceIndian Railway Summer Special Train : इंडियन रेलवे ने दी बड़ी राहत,...

Indian Railway Summer Special Train : इंडियन रेलवे ने दी बड़ी राहत, पटना और माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने ​का एलान किया है. ये ट्रेनें पटना और कटरा के लिए शुरू की गई हैं.

Indian Railway Summer Special Train: गर्मी में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए कुल 32 फेरों वाली ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. वहीं दो और ट्रेनें लोहता और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो फेरे चलाने का फैसला किया गया है.

कौन कौन सी ट्रेनें चलाई जाएंगी  

02464 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे 22 जून 2023 और 29 जून 2023 को रात 11.55 बजे से चलाई जाएगी. वहीं वापसी में 02463 पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्‍पेशल ट्रेन 23 और 30 जून को चलेगी.

ट्रेन संख्या 04086/04085 आनंद विहार टर्मिनल से पटना से आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी के 18 फेरे चलाई जाएंगी. यह ट्रेन 22 जून से 30 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04085 ट्रेन 23 जून से 1 जुलाई तक पटना से सुबह 9.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात में 1.50 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 02456/02455  आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी के कुल चार फेरे चलाए जाएंगे. ट्रेन संख्या 02456 आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 24 जून और 1 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 4 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में  02455 पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को पटना से शाम 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 02458/02457  आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी के दो फेरे चलाए जाएंगे.

ट्रेन संख्या 02460/02459  आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन के दो फेरे चलेंगे.

ट्रेन संख्या 02462/02461 आनंद विहार टर्मिनल पटना आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन के दो फेरे 28 जून को चलेगी.

कटरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें 

लोहता-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच कुल 02 फेरे वाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04249 और 04250 का संचालन 23 जून को लोहता से शाम 4.15 बजे चलेगी. वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04250 माता वैष्णो देवी कटरा- लोहता समर स्‍पेशल ट्रेन 24 जून को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11.20 बजे प्रस्‍थान कर 26 जून को मध्य रात्रि  00.45 बजे लोहता पहुंचेगी.

Dearness Allowance Hike : मालामाल होने वाले हैं केंद्रीय कर्मचारी! मिलेगा 1,68,636 रुपए महंगाई भत्ता…..जाने पूरा मामला

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments