Sunday, January 5, 2025
HomeFinanceभारतीय रेलवे ने शुरू की 380 समर स्पेशल ट्रेनें! इन राज्यों से...

भारतीय रेलवे ने शुरू की 380 समर स्पेशल ट्रेनें! इन राज्यों से होकर चलेगी….चेक करें रूट और समय

Summer Special: गर्मियों की छुट्टी शुरू होने के साथ ही रेलवे ने अपनी समय स्पेशल ट्रेनों की प्लानिंग कर ली है. इस साल 380 स्पेशल ट्रेन 6,300 से ज्यादा फेरों लगाकर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी.

Summer Special Train: भारत में गर्मियों की छुट्टी का सीजन (Summer Season) शुरू हो चुकी है. गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही लोग बड़ी संख्या में लोग घूमने निकलते हैं. ऐसे में ट्रेन, बस, फ्लाइट कहीं भी कंफर्म टिकट (Train confirm Ticket) मिलने में परेशानी होती है. पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे हर साल बड़े संख्या में स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train) का ऐलान करता है. इस साल भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अलग-अलग रूट्स पर कुल 380 स्पेशल ट्रेन का ऐलान (Summer Special Train 2023) किया है. यह ट्रेनें कुल 6,300 से ज्यादा फेरे लगाकर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगी.

इस साल ट्रेन लगाएगी ज्यादा ट्रिप

रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा साल 2023 की गर्मियों की छुट्टी में कुल 380 स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. यह ट्रेन देशभर के विभिन्न हिस्से में कुल 6369 विशेष चक्कर लगाकर लोगों को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस साल समय स्पेशल ट्रेन पिछले साल के मुकाबले 1,770 अधिक फेरे लगाएगी. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुकाबले रेल मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पैसेंजर की भीड़ को कंट्रोल करने और सभी को कंफर्म टिकट की सुविधा देने के लिए रेलवे ने पिछले साल के मुकाबले स्पेशल ट्रेनों की 1,770 अधिक ट्रिप की व्यवस्था की है. पिछले साल कुल 348 स्पेशल ट्रेनों ने गर्मियों की छुट्टी में कुल 4,599 ट्रिप लगाए थे. ऐसे में पिछले साल औसतन एक ट्रेन ने 13.2 ट्रिप लगाए थे जो इस साल बढ़कर 16.8 ट्रिप प्रति ट्रेन हो गया है.

स्पेशल ट्रेन इन रूटों पर सबसे ज्यादा लगाएगी फेरे

गौरतलब है कि रेलवे ने पटना-सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़-गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापट्टनम-पुरी-हावड़ा, मुंबई-पटना और मुंबई-गोरखपुर रूट पर सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन चला रहा है.

दक्षिण पश्चिम रेलवे कर्नाटक से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन कुल 1790 चक्कर लगाएगी. वहीं पिछले साल इस रीजन में स्पेशल ट्रेनों की कुल फेरों की संख्या 779 थी. वहीं पश्चिमी रेलवे गुजरात से सबसे ज्यादा कुल 438 बार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. वहीं दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन पिछले साल 80 फेरों के मुकाबले इस साल कुल 784 फेरे लगाएगी. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन कुल 400 और 380 फेरे लगाएगी. उत्तर रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल ट्रेनें कुल 324 फेरे लगाएगी.

यात्रियों की जरूरत के हिसाब से किया जाएगा बदलाव

रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि गर्मियों की छुट्टी में कुल स्पेशल ट्रेनों और ट्रिप की संख्या को तय नहीं की गई है. रेलवे यात्रियों की जरूरतों के हिसाब से ट्रेन और फेरों की संख्या में कुछ बदलाव भी कर सकता है. इसके साथ ही रेलवे ने रेलवे पुलिस फोर्स की मदद से यात्रियों को सुखद और सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेगा.

 इसे भी पढ़ें : Higher interest Rates! इन 4 बैंकों के ग्राहकों की मौज ही मौज! 9 % से ज्यादा दे रहे है फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज….!

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments