IRCTC New Service: यात्रियों को मिलने वाली इस नई सर्विस का नाम बाय नाउ पे लेटर है. IRCTC की ओर से जानकारी दी गई कि रेलवे ऐप में अब पेटीएम पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid Services) को इनेबल कर दिया गया है।
बिना भुगतान के ट्रेन टिकट बुकिंग: ट्रेन भारत में यात्रा करने का सबसे सस्ता साधन है। हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों के आराम और सुविधाओं का भी ख्याल रखता है। अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है.
कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं दूर जाना होता है लेकिन हमारे पास ट्रेन के टिकट के पैसे नहीं होते। अब भारतीय रेलवे ने इसका हल निकाल लिया है। रेलवे ने एक ऐसा कदम उठाया है कि अब आप बिना पैसे चुकाए भी ट्रेन टिकट बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि आप बिना पैसे चुकाए पेटीएम के जरिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रियों को मिलने वाली इस नई सेवा का नाम बाय नाउ पे लेटर है। IRCTC की ओर से जानकारी दी गई कि रेलवे ऐप में अब पेटीएम पोस्टपेड सर्विस (Paytm Postpaid Services) को इनेबल कर दिया गया है।
पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid)सेवा में यात्री बिना पैसे चुकाए टिकट बुक करा सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप पेटीएम में बाय नाउ पे लेटर का इस्तेमाल कैसे करेंगे।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में IRCTC ऐप को लॉगइन करें। यदि आपके पास ऐप नहीं है, तो इसे Google Play Store से डाउनलोड करें।
- अब नाम, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन सहित अपनी यात्रा की जानकारी भरें।
- अब आप जिस ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं उसे चुनें और बुकिंग के लिए आगे बढ़ें
- पेमेंट सेक्शन में पहुंचने पर यहां आपको बाय नाउ, पे लेटर का विकल्प मिलेगा।
- अब अगले स्टेप में आपको Paytm Post सेलेक्ट करना है। यहां आपको अपना पेटीएम लॉगिन करना है।
- पेटीएम में लॉग इन करने के बाद आपको एक सत्यापन कोड भेजा जाएगा।
- आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त कोड दर्ज करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।
इसे भी पढे : बैंक ग्राहकों को लगी गई लॉटरी! इस बैंक ने बढ़ा दिया FD पर ब्याज दर…यहाँ चेक करे नई ब्याज दर