Home Education JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट...

JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट जारी! यहां से चेक कर सकते है अपने परिणाम….!

0
JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट जारी! यहां से चेक कर सकते है अपने परिणाम....!

Jharkhand Board Result: मैट्रिक का 95.38 और इंटर साइंस का 81.45 प्रतिशत रिजल्ट रहा. श्रेया सोनगिरी ने 98% अंकों के साथ मैट्रिक में और दिव्या गौरव ने 95.87% अंकों के साथ इंटर साइंस में टॉप किया

JAC Board Result 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक में छात्राएं और इंटर साइंस में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा. हालांकि दोनों परीक्षाओं में फर्स्ट टॉपर लड़कियां ही रही हैं. श्रेया सोनगिरी ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक और दिव्या गौरव ने 95.87 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर साइंस की टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.

झारखंड बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी 10 बड़ी बातें यहां पढ़ें-(Read here 10 big things related to Jharkhand Board Result)

  • झारखंड में मैट्रिक में कुल मिलाकर 95.38 और इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत रिजल्ट रहा.
  • मैट्रिक में कुल 95.54 प्रतिशत छात्राओं और 95.19 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.
  • इसी तरह इंटरमीडिएट साइंस में छात्रों के उतीर्ण होने का प्रतिशत 82.87 है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 78.93 है.
  • झारखंड के शिक्षा सचिव के रवि कुमार और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार महतो ने एक सादे समारोह में रिजल्ट का एलान किया.
  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी हो गए.
  • मैट्रिक में चार लाख 27 हजार से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 4 लाख सात हजार से ज्यादा सफल रहे.
  • इसी तरह इंटर के विज्ञान संकाय में कुल 73 हजार 833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 60 हजार 134 सफल घोषित किए गए.
  • 12वीं साइंस की टॉपर दिव्या कुमारी रामगढ़ के जीएम हाई स्कूल की छात्रा है.
  • सेकेंड टॉपर रांची के उसुर्लाइन कॉन्वेंट की खुशी कुमारी और थर्ड टॉपर इसी स्कूल की प्रियंका घोष और हजारीबाग के इंटर साइंस कॉलेज के पवन कुमार राणा रहे.
  • मैट्रिक टॉपर श्रेया सोनगीरी जमशेदपुर के पूरना पानी आदिवासी हाई स्कूल की छात्रा है. सेकेंड टॉपर दुमका के हथिया पाथर के सौरभ कुमार पाल और थर्ड टॉपर हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल की दीक्षा भारती रहे.

इसे भी पढे : SpiceJet ने अपने पायलटों को दिया बड़ा गिफ्ट! हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी, ग्राहकों के ल‍िए भी धांसू ऑफर

Exit mobile version