Home Dhanbad झारखंड बड़ी खबर | पहले दोनों आंखें फोड़ी मारा पत्थर फिर कुल्हाड़ी...

झारखंड बड़ी खबर | पहले दोनों आंखें फोड़ी मारा पत्थर फिर कुल्हाड़ी से काट डाला,घटना CCTV में कैद देखे…..

0
झारखंड बड़ी खबर | पहले दोनों आंखें फोड़ी मारा पत्थर फिर कुल्हाड़ी से काट डाला,घटना CCTV में कैद देखे.....

धनबाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ बदमाशों ने पुरानी रंजिश में युवक की पहले दोनों आंखें फोड़ दीं. इसके बाद धारदार हथियार से हमला किया और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

झारखंड के धनबाद में एक युवक की दोनों आंखें फोड़कर, धारदार हथियार और पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई. पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर का है. यहां का रहने वाला सोनू कुमार राय बाजार से अपने घर जा रहा था. इस दौरान पुटकी सिनेमा हॉल के पास पहले से घात लगाए कुछ बदमाश बैठे थे.

चाकू से दोनों आंखें फोड़ी, फिर की हत्या 

जैसे ही सोनू मौके पर पहुंचा, वैसे ही बदमाशों ने उस पर चाकू और पत्थर से हमला कर दिया. पहले चाकू से सोनू की दोनों आंखें फोड़ दीं. फिर पूरे शरीर पर वार कर हत्या कर दी. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो पत्थरों से भी कुचल दिया.

मां ने आठ लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप

वहीं, मृतक की मां का कहना है कि बगल के ही रहने वाले एक शख्स से उसका विवाद चल रहा था. इसके कारण ही उसके बेटे की हत्या की गई है. मृतक की मां ने वहीं के रहने वाले भानू राणा और संजय रावत समेत आठ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

मां ने बताया कि पहले भी मारपीट के मामले में आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. परिजनों का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

आरोपियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई- DSP

मामले में धनबाद के डीएसपी अरविंद बिन्हा ने कहा कि पहले से चल रहे विवाद के कारण ही सोनू राय की हत्या हुई है. अपराधियों ने बड़ी निर्ममता से उसकी हत्या की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस को वारदात की जगह लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी मिला है. इसमें कुछ लोग हमला कर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बकाया DA की किस्त जारी, 6 % की दर से मिलेगी राशि, जाने खाते में कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

Exit mobile version