Home Education Jharkhand Breaking News! राज्य के चार सरकारी B.Ed. कॉलेज अब अलग-अलग सरकारी...

Jharkhand Breaking News! राज्य के चार सरकारी B.Ed. कॉलेज अब अलग-अलग सरकारी विवि के अधीन होंगे. इनमें jpscके माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति होगी

0
Jharkhand Breaking News! राज्य के चार सरकारी B.Ed. कॉलेज अब अलग-अलग सरकारी विवि के अधीन होंगे. इनमें jpscके माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति होगी

बीएड कॉलेज (B.Ed Colleges) में शिक्षकों व कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति होने तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर कार्य करते रहेंगे

राज्य के चार सरकारी बीएड कॉलेज (B.Ed Colleges) अब अलग-अलग सरकारी विवि के अधीन होंगे. इनमें जेपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जानकारी के अनुसार, ये सभी कॉलेज अब विवि के अंगीभूत कॉलेज के रूप में संचालित होंगे.

राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची और राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बरियातू रांची को रांची विवि के अधीन किया गया है. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग को विनोबा भावे विवि के अधीन किया गया है तथा राजकीय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर को सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका के अधीन किया गया है.

नियमित नियुक्ति होने तक प्रतिनियुक्त होंगे शिक्षक व कर्मचारी :

इन चार बीएड कॉलेज (B.Ed Colleges)  में शिक्षकों व कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति होने तक स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर कार्य करते रहेंगे. सभी बीएड कॉलेज में 100-100 सीट निर्धारित हैं. नामांकन प्रक्रिया झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के माध्यम से होती है.

कॉलेजों पर चार विभाग का नियंत्रण था :

हस्तांतरण से पूर्व चारों सरकारी बीएड कॉलेजों (B.Ed Colleges)  में चार विभाग का नियंत्रण था. बीएड कॉलेज (B.Ed Colleges) पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन था, जिसे बाद में उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन किया गया. लेकिन शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का अधिकार स्कूली व साक्षरता विभाग के पास रहा.

वहीं कॉलेज के लिए राशि आवंटन व प्रशासनिक अधिकार उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के पास रहा. वहीं बीएड (BA) कॉलेज को मान्यता देने का अधिकार नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) को तथा परीक्षा लेने व रिजल्ट जारी करने की जिम्मेवारी संबंधित विवि को दी गयी.

Jharkhand Latest News : राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड के पास खड़ीं चार बसों में अचानक आग लग गई… फायर ब्रिगेड टीम पहुंची

Exit mobile version