Home Jamshedpur Jharkhand Breaking News! कार्यकारी अध्यक्ष अमृता वखारिया ने दी खुशखबरी! रोटरी क्लब...

Jharkhand Breaking News! कार्यकारी अध्यक्ष अमृता वखारिया ने दी खुशखबरी! रोटरी क्लब आर्थिक रूप से पिछड़े 500 गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन कराएगा, ऑपरेशन निःशुल्क होगा

0
Jharkhand Breaking News! कार्यकारी अध्यक्ष अमृता वखारिया ने दी खुशखबरी! रोटरी क्लब आर्थिक रूप से पिछड़े 500 गरीब बच्चों के दिल का ऑपरेशन कराएगा, ऑपरेशन निःशुल्क होगा

रोटरी क्लब की कार्यकारिणी अध्यक्ष अमृता वखारिया ने बताया कि इस साल 500 ऐसे बच्चों का मुफ्त इलाज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी कराएगी जिनके हृदय में छेद है. यह इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर एवं लाचार होंगे और जिन्हें अपने बच्चों का इलाज करवाना है

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर और मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित करेगा. इसके अलावा पाटमदा में आदिवासी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से 1000 पौधे भी लगाए जाएंगे. जिसमें आदिवासियों की जरूरत के अनुसार यहां पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें फल, सब्जी और सागवान के पेड़ रहेंगे.

रोटरी क्लब की कार्यकारिणी अध्यक्ष अमृता वखारिया ने बताया कि इस साल 500 ऐसे बच्चों का मुफ्त इलाज रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी कराएगी जिनके हृदय में छेद है. यह इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा. जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर एवं लाचार होंगे और जिन्हें अपने बच्चों का इलाज करवाना है वह रोटरी क्लब की मेंबर प्रीती खारे (9905798227) से संपर्क करके आगे की प्रक्रिया कर सकते है.

1000 पौधे भी लगाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि इसके लिए साउथ के एक अस्पताल से एमओयू हुआ है. जहां आपके बच्चों का बेहतरीन इलाज हो सकेगा. इसके अलावा मेंटल हेल्थ के लिए भी यह लोग काम करेंगे. साथ ही साथ आत्महत्या निवारण को लेकर कार्यक्रम भी होगा.इसके अलावा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर इस साल से निर्धन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान कराने के साथ-साथ उन लोगों को रोजगार भी मुहैया कराएगी जिससे उनके और उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान होगा.

FD Rate Changed : इस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में किया बदलाव, अब मिलेगा 8.50% रिटर्न

Exit mobile version