Home Crime Jharkhand Crime News! झारखंड के सरायकेला में एक युवक की गोली मारकर...

Jharkhand Crime News! झारखंड के सरायकेला में एक युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक ने एक दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी

0
Jharkhand Crime News! झारखंड के सरायकेला में एक युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक ने एक दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी

झारखंड के सरायकेला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की मां ने कहा कि बेटे ने एक दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद आज उसे गोली मार दी गई. युवक पेशे से बिजली मिस्त्री था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी.

झारखंड के सरायकेला में बेखौफ अपराधियों ने 27 साल के युवक को गोली मार दी. गोली मारे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती की है जहां युवक को गोली मारी गई. मृतक की पहचान मोहम्मद फिरोज के रूप में की गई है. बताया जाता है कि फिरोज पेशे से बिजली मिस्त्री था. घटना क्यों हुई,  इसके पीछे क्या कारण हैं,  फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मृतक को लेकर कहा जा रहा है कि वह काफी मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था.

घटना को लेकर मृतक की मां ने बताया कि चार-पांच दिनों से वह खुद की हत्या की आशंका जता रहा था. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही फिरोज ने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप किसी खुर्शीद नाम के युवक पर लगाया था.

इसके अगले ही दिन यानी की रविवार को शाम करीब 8:30 बजे जैसे ही फिरोज घर से बाहर निकला इमामबाड़ा के पास उसे सीने में गोली मार दी गई. गोली सीने के आर पार हो गई. आनन- फानन में उसे टीएमएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके अगले ही दिन यानी की रविवार को शाम करीब 8:30 बजे जैसे ही फिरोज घर से बाहर निकला इमामबाड़ा के पास उसे सीने में गोली मार दी गई. गोली सीने के आर पार हो गई. आनन- फानन में उसे टीएमएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की मां ने बताया कि उसके पति घाघीडीह जेल में हैं. चाईबासा पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में उन्हें जेल भेजा था. कल ही उन्हें घाघीडीह जेल शिफ्ट कराया गया है. बेटे की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

सूत्रों की अगर मानें तो पूरा मामला नशे के कारोबार से जुड़ा है. खुर्शीद के संबंध में बताया जाता है कि वह नशे का कारोबार करता है और मृतक उसका विरोध करता था. इसी को लेकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया अपडेट! AICPI इंडेक्स में बड़ा उछाल, DA में मिलेगा बड़ी बढ़ोतरी , जानिए डिटेल में

Exit mobile version