Home Education Jharkhand Latest News! इंजीनियरिंग में बिहार से 14,955 व झारखंड से...

Jharkhand Latest News! इंजीनियरिंग में बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, झारखंड रजिस्ट्रेशन में 38 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज

0
Jharkhand Latest News! इंजीनियरिंग में बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, झारखंड रजिस्ट्रेशन में 38 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज

सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से देश भर के 23 आइआइटी (IIT)  32 एनआइटी (NIT)  26 ट्रिपल आइटी (IT) सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (GFTI) की 57,152 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार देर रात समाप्त हो गयी. एडमिशन के लिए कुल 2,15,917 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 52170 लड़कियां, 163744 लड़के व तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं.

इसमें बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन कराने में बिहार के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली के छात्रों को भी पीछे छोड़ दिया है. इधर, आइआइटी, एनआइटी (NIT) में एडमिशन के लिए लड़कियों का रुझान लगातार बढ़ रहा है.

जोसा काउंसेलिंग 2023 के अध्यक्ष एनआइटी (NIT) राउरकेला के निदेशक प्रो के उमा महेश्वर राव ने बताया कि पिछले दो सालों में एडमिशन के लिए लड़कियों की संख्या 38 प्रतिशत तक बढ़ी है. कुल छात्रों में एक चौथाई बेटियां है. वहीं, 2022 के मुकाबले 2023 में सामान्य, आरक्षित से लेकर लड़कियों की श्रेणी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

फ्रीज, फ्लॉट और स्लाइड का मिलेगा विकल्प

जोसा काउंसेलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है. अब पहले राउंड के लिए कॉलेज व ब्रांच वाइज सीट आवंटन 30 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जायेगा. जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन होता है, उन्हें 30 जून से चार जुलाई तक आवंटित संस्थानों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.

छात्रों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा. इनमें 10वीं, 12वीं के अंक, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे. इसके बाद आगे की राउंड की काउंसेलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जायेगा.

रजिस्ट्रेशन में बिहार पांचवें झारखंड 11वें स्थान पर

  • यूपी 32,510
  • तेलंगाना 17,525
  • महाराष्ट्र 16,828
  • आंध्र प्रदेश 16,689
  • बिहार 14,955
  • राजस्थान 14,566
  • मध्य प्रदेश 11,510
  • पश्चिम बंगाल 11,175
  • दिल्ली 10,087
  • हरियाणा 7,678
  • झारखंड 7,650
  • तमिलनाडु 7,333
  • कर्नाटक 7,007
  • ओडिशा 6,756

Jharkhand की बड़ी खबर! झारखंड डिग्री कॉलेजों में होगा 10वीं पास विद्यार्थियों का दाखिला, मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव को दिया था निर्देश….जाने पूरा मामला

Exit mobile version