Home Architecture Jharkhand Latest Update : पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा...

Jharkhand Latest Update : पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक के पास भीषण सड़क हादसा….गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया रोड

0
Jharkhand Latest Update : पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक के पास भीषण सड़क हादसा....गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया रोड

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है, जिससे रोड के किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

बरसोल में भीषण सड़क हादसा

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल थाना क्षेत्र स्थित खंडामौदा चौक पर बस स्टैंड के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच 49 के किनारे स्थित यात्री शेड से रविवार की सुबह करीब 7 बजे अलकतरा से भरा एक टैंकर के टकराने से यात्री शेड ध्वस्त हो गया. घटना में दो की मौत हो गई.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से विश्रामागार के मलबे और टैंकर को हटवाया. मलबे के नीचे एक वृद्ध महिला दबी हुई मिली, जिसकी मौत हो चुकी थी.

टैंकर कोलकाता की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दुर्घटना में एक वृद्ध महिला और एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हैं. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद एक घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है.

घटनास्थल पर बहरागोड़ा इंस्पेक्टर और बरसोल के थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों और दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर घटनास्थल पर हाईवे को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

सड़क हादसे के बाद रोड जाम.

ग्रामीणों के विरोध से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर मौके पर डटे हुए हैं. वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Jharkhand News! झारखंड के दो जिले गुमला के चुंदरी और लोहरदगा के आर्या गांव में आज तक नहीं बजी शहनाई, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Exit mobile version