Home Jharkhand News Jharkhand Latest Update : संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद...

Jharkhand Latest Update : संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में, जायेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…जाने पूरी खबर

0
Jharkhand Latest Update : संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में, जायेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...जाने पूरी खबर

संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भोगनाडीह में तैयारी जोरों पर है. भोगनाडीह मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण चल रहा है.

संताल हूल की 167वीं वर्षगांठ पर वीर शहीद सिदो-कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भोगनाडीह में तैयारी जोरों पर है. भोगनाडीह मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 29 जून की शाम 7:20 बजे रांची रेलवे स्टेशन से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से बरहरवा के लिये रवाना होंगे.

पूजा-अर्चना करने के बाद 12:55 बजे जायेंगे भोगनाडीह

30 जून की सुबह 5:50 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. वहां से मुख्यमंत्री पतना प्रखंड के धरमपुर स्थित आवास पर जायेंगे. वहां से लगभग 12:10 बजे शहीद स्थल पंचकठिया पहुंचेंगे. जहां सिदो-कान्हू की पूजा-अर्चना करने के बाद 12:55 बजे भोगनाडीह जायेंगे. भोगनाडीह में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे व शहीद के वंशजों से मुलाकात करने के बाद विभिन्न सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे तक पतना धरमपुर आवास पहुंच जायेंगे.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस की बैठक

रात 10 बजे बरहरवा रेलवे स्टेशन से भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस से ही रांची के लिये रवाना हो जायेंगे. हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को डीआइजी सुदर्शन मंडल ने बरहेट में तीन थाना की पुलिस के साथ बैठक की. इससे पहले जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद तथा बरहेट बीडीओ (BDO) सोमनाथ बनर्जी ने भोगनाडीह मैदान का निरीक्षण किया. हूल दिवस को लेकर पार्क, वंशजों के घर आदि की सफाई भी कर ली गयी है.

Jharkhand Crime News: : धनबाद लेटेस्ट बड़ी खबर! प्रिंस खान की दहशत, जमीन कारोबारी के घर के बाहर फिर फायरिंग…जाने पूरा मामला क्या है

Exit mobile version