Home Finance Jharkhand Latest Weather Update! सभी झारखंड वासियों के लिए बड़ी खबर!...

Jharkhand Latest Weather Update! सभी झारखंड वासियों के लिए बड़ी खबर! 25 जून तक गरज के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट….!

0
Jharkhand Weather Update: Cold like Kashmir is falling in Jharkhand, rain alert in these districts

पूरे झारखंड में 25 जून तक गर्जन के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान किया है.

इन जिलों में थोड़े देर में बारिश के आसार, वज्रपात की भी आशंका

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, चतरा, गढ़वा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची समेत इन जिलों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

रांची, गुमला और खूंटी जिले में कुछ देर में बारिश के आसार हैं. इस दौरान गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. विभाग ने मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

मानसून सक्रिय होने के बाद अब तक वज्रपात से 43 लोगों की मौत

झारखंड में वज्रपात से लगातार मौतें हो रही हैं. गुरुवार को राज्य के विभिन्न जिलों में आसमानी बिजली से 11 लोगों की मौत हो गयी. मांडर के टटकुंदो में वज्रपात से दो बच्चों की मौत हो गयी. जबकि गढ़वा में तीन और चतरा में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, पलामू, गुमला, लातेहार और कोडरमा में एक-एक लोगों की जान गयी है. मरनेवालों में चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. झारखंड में मानसून सक्रिय होने के बाद अब तक वज्रपात से 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

जमशेदपुर में 28 जून तक हर दिन बारिश के आसार

जमशेदपुर में गुरुवार को दोपहर ढ़ाई बजे के बाद एक घंटे झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार रात 8.30 बजे तक कुल 17.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की. सुबह से दोपहर दो बजे तक लोगों को गर्मी ने परेशान किया. इसमें तेज रफ्तार हवा भी चली. जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. गुरुवार को 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.

हालांकि, गुरुवार को इस हवा में किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, रात का तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. 28 जून तक शहर का पारा गिर कर 32 डिग्री तक सेल्सियस होने की उम्मीद है. 28 जून तक हर दिन बारिश के आसार हैं.

आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से घाटशिला में तीन इंशुलेटर पंक्चर

गुरुवार दोपहर को आये अचानक आंधी और बारिश के दौरान चाकुलिया ग्रामीण सेक्शन में ठनका गिरने से 11 केवी हाइटेंशन लाईन का तीन इंशुलेटर पंक्चर हो गया. इससे ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति ठप रही. हालांकि, आंधी व बारिश थमने से इंसुलेटर बदला गया.

इसके बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति चाकुलिया ग्रामीण इलाके में हुई. इसकी रिपोर्ट घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने जमशेदपुर एरिया बोर्ड को दी. इधर, बिजली जीएम श्रवण कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश में मेजर कोई ब्रेकडाउन नहीं हुआ था. केवल घाटशिला डिवीजन मे थोड़ी प्रब्लम थी, उसे ससमय दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बाहल की गयी थी.

पूरे झारखंड में आज से छाएंगे मानसून के बादल, होगी झमाझम बारिश

झारखंड में मानसून कै विस्तार हो रहा है. 24 जून से पूरे राज्य में इसका असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 24, 25 और 26 जून को बारिश होने की उम्मीद जतायी है. जबकि, झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश हो रही है. ऐसे में 24 घंटे में पूरे झारखंड में मानसून के बादल पहुंचने की उम्मीद है, जिससे झारखंड में बारिश हो सकती है.

Jharkhand Latest Update : निजी अस्पताल की तरह रिम्स में भी पैकेज सिस्टम के तहत मरीजों का इलाज किया जायेगा…जाने पूरी डिटेल्स

Exit mobile version