Home Jharkhand News Jharkhand News! पलामू में हुवा बड़ा हद्ष! ट्रक ने 2 छात्रों को...

Jharkhand News! पलामू में हुवा बड़ा हद्ष! ट्रक ने 2 छात्रों को कुचला, एक की मौत….यहां जानें पूरा मामला

0
Jharkhand News! पलामू में हुवा बड़ा हद्ष! ट्रक ने 2 छात्रों को कुचला, एक की मौत....यहां जानें पूरा मामला

पलामू जिले के नावा बाजार थाने के तुकबेरा बाना बाजार के समीप गुरुवार की सुबह में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

पलामू जिले के नावा बाजार थाने के तुकबेरा बाना बाजार के समीप गुरुवार की सुबह में स्कूल जा रहे 2 छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। नेशनल हाइवे-139 पर ट्रक की चपेट में आने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी है वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल है।

घायल छात्र प्रत्युष कुमार का इलाज मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में चल रहा है। ट्रक औरंगाबाद से मेदिनीनगर की ओर जा रहा था।  घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला है।

छात्रों को धक्का मार भाग निकला ट्रक चालक

जानकारी के अनुसार 8-10 की संख्या में तुकबेरा राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र स्कूल जा रहे थे। इसी बीच औरंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक छात्रों को रौंदते हुए फरार हो गया। इस घटना में विजय मेहता का 9 वर्षीय पुत्र आइडियल मेहता और आनंद मेहता का 11 वर्षीय पुत्र प्रत्यूष मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रों को इलाज के लिए एमआरएमसीएच भेजा गया जहां आइडियल को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यूष का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। ट्रक को जब्त करने का भी प्रयास तेज कर दिया गया है।

Salary Hike : TDS ने दी अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी! 15% तक सैलेरी बढ़ोतरी….अब कितनी मिलेगी सैलेरी

Exit mobile version