Home Finance Jharkhand Train Latest Update : झारखंड से होकर चलने वाली कोलकाता-अहमदाबाद व...

Jharkhand Train Latest Update : झारखंड से होकर चलने वाली कोलकाता-अहमदाबाद व हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस सहित 4 जोड़ी 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट डायवर्ट, यहां चेक करें लिस्ट

0
Jharkhand Train Latest Update : झारखंड से होकर चलने वाली कोलकाता-अहमदाबाद व हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस सहित 4 जोड़ी 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट डायवर्ट, यहां चेक करें लिस्ट

Diverted Trains Schedule: जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर 19 से 27 जून तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. इसके मद्देनजर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

झारखंड से होकर चलने वाली कोलकाता-अहमदाबाद व हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस सहित 4 जोड़ी ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. इन ट्रेनों को इनके निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलाया जाएगा.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आधारभूत संरचना के विकास कार्य के मद्देनजर जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत महरोई एवं विजयसोता स्टेशनों पर 19 से 27 जून तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. इसके मद्देनजर इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेन

  •  21 जून को को अहमदाबाद से खुलने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
  •  24 जून को कोलकाता से खुलने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
  • 19 व 26 जून को मदार जं. (अजमेर) से खुलने वाली 19608 मदार जं-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
  •  22 जून को कोलकाता से खुलने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं (अजमेर) एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
  • 19 व 26 जून को हावड़ा से खुलने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.
  • 21 जून को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
  • 18 एवं 25 जून को अजमेर से खुलने वाली 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलेगी.
  • – 23 जून को संतरागाछी से खुलने वाली 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी.

झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी! सरकार पेंशन के तौर पर हर महीने दे रही 1000 रुपये…ये लोग भी उठा सकते हैं लाभ

Exit mobile version