Home Finance Jharkhand Weather Update! बड़ी खबर! झारखंड के 16 जिलों में काफी कम...

Jharkhand Weather Update! बड़ी खबर! झारखंड के 16 जिलों में काफी कम बारिश हुई है. इस कारण इन जिलों में रेड अलर्ट जारी…. जानें मौसम का पूर्वानुमान

0
Jharkhand Weather Update: Warning of heavy rain in 10 districts of Jharkhand, Meteorological Department issued yellow alert

Jharkhand Weather Update: मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में मानसून की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक कम से कम 400 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 236.3 मिलीमीटर ही हुई है. लगभग 45 प्रतिशत की डिफिशिएंसी बनी हुई है.

झारखंड में मानसून आंख मिचौली का खेल खेल रहा है. किसी जिले में हल्की बारिश तो किसी जिले में ना के बराबर बारिश हो रही है और बारिश हो भी रही है तो बिल्कुल हल्के दर्जे की. जिस वजह से लोगों को उमस जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आने वाले समय में सुखाड़ की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई जा रही है. मौसम केंद्र के अनुसार, फिल्हाल जो झारखंड में स्थिति है वह खासकर किसानों के लिए अनुकूल नहीं है.

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया झारखंड में मानसून की स्थिति ठीक नहीं है. अभी तक कम से कम 400 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक केवल 236.3 मिलीमीटर ही हुई है. लगभग 45 प्रतिशत की डिफिशिएंसी बनी हुई है. झारखंड के 3 जिलों सिमडेगा, गोड्डा व साहिबगंज को छोड़ बाकी सारे जिलों का हाल खराब है.

16 जिलें रेड जोन की चपेट में

झारखंड के 16 जिलों में काफी कम बारिश हुई है. इस कारण इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यानी अगर यही स्थिति रही तो इन जिलों में सुखाड़ की स्थिति पैदा होने की संभावना है. ये जिले हैं देवघर, दुमका, पाकुड़, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, कोडरमा, पलामू ,गढ़वा, लातेहार व गुमला. इसके अलावा 3 जिले हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है जैसे गिरिडीह ,धनबाद व जामताड़ा यहां यलो अलर्ट है व तीन जिलों में सामान्य वर्षा हुई है जैसे सिमडेगा, गोड्डा व साहिबगंज यहां कोई अलर्ट जारी नहीं हैं.

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव से कुछ उम्मीद

अभिषेक आनंद ने बताया आने वाले 28 जुलाई से झारखंड में अच्छे बारिश होने की संभावना है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने की पूरी संभावना दिख रही है. इसका असर इस बार झारखंड में देखने को मिलेगा. जिससे उम्मीद है कि फिलहाल जो चिंता वाली स्थिति बनी हुई है इससे निजात मिल पाएगी.

PM Kisan New Update : करोड़ों किसानों को मिला तोहफा, अब मिलेंगे 12,500 रुपये! ये हुआ बदलाव……!

Exit mobile version