Home Finance Jharkhnad Latest Update : झारखंड में आज 3,469 शिक्षकों को CM हेमंत...

Jharkhnad Latest Update : झारखंड में आज 3,469 शिक्षकों को CM हेमंत सोरेन सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक विद्यालयों में पढाएंगे टीचर्स

0
Jharkhnad Latest Update : झारखंड में आज 3,469 शिक्षकों को CM हेमंत सोरेन सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, माध्यमिक विद्यालयों में पढाएंगे टीचर्स

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 3469 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इनकी नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के जरिए की गई है। कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा-2016 के माध्यम से अनुशंसित 3,469 माध्यमिक शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेलगांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में अपराह्न एक बजे से आयोजित कार्यक्रम में अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इन सभी की नियुक्ति राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में हुई है।

22 विषयों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। माध्यमिक शिक्षकों की यह नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 15 दिसंबर 2022 को पारित आदेश के आलोक में की जा रही है। कुल 22 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी। सबसे अधिक नियुक्ति इतिहास एवं नागरिक शास्त्र विषय में होगी।

JSSC द्वारा रिक्‍त पदों पर परिणाम की घोषणा

बता दें कि वर्ष 2016 में ही अनुसूचित जिलों में 8,423 और गैर अनुसूचित जिलों में 9,149 पदों कुल 17,572 शिक्षकों के लिए बहाली निकली थी। इनमें से बड़ी संख्या में पदों पर नियुक्ति हो गई थी, लेकिन बाद में मामला कोर्ट में जाने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया रूकी हुई थी।

अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर शेष रिक्त पदों पर नियुक्ति हो रही है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभी विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के लिए परिणाम जारी ही किया जा रहा है, जिसके आधार पर अनुशंसित अभ्यर्थियों को अगले माह नियुक्तिपत्र दिया जाएगा।

किस विषय में कितने शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

इतिहास एवं नागरिक शास्त्र : 779, संस्कृत : 398, भूगोल : 341, हिंदी : 337, अर्थशास्त्र : 260, गणित एवं भौतिकी : 268, अंग्रेजी : 249, जीव एवं रसायन विज्ञान : 232, शारीरिक शिक्षा : 184, वाणिज्य : 118, संगीत : 97, उर्दू : 27, गृह विज्ञान : 50, संथाली : 42, बांग्ला : 29, कुडुख : 28, नागपुरी : 11, मुंडारी : 11, कुड़माली : चार, उड़िया : दो, पंचपरगनिया : 01, हो : 01

दिव्‍यांग बच्‍चों के लिए विशेष शिक्षक की होगी नियुक्ति

झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षक की नियुक्ति किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद खंडपीठ ने सरकारी सहित सभी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक (स्पेशल इंस्ट्रक्टर) की नियुक्ति नियमावली तैयार कर शिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

छाया मंडल ने दाखिल की थी याचिका

खंडपीठ ने छह माह में सारी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश देते हुए याचिका निष्पादित कर दी। छाया मंडल ने इस मामले में हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। खंडपीठ ने प्रार्थी को छूट देते हुए कहा कि यदि सरकार कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करती है, तो वह दोबारा कोर्ट आ सकती हैं।

बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि सरकारी स्कूल में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति के लिए नियमावली बनाई जा रही है। नियमावली तैयार होने के बाद जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रार्थी छाया मंडल की ओर से याचिका दाखिल किया गया था।

Exit mobile version