Home Technology Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, सिर्फ 20 रुपये में 42GB से...

Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, सिर्फ 20 रुपये में 42GB से ज्यादा डेटा। जानिए प्लान के बारे में।

0
Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, सिर्फ 20 रुपये में 42GB से ज्यादा डेटा। जानिए प्लान के बारे में।

Jio : रिलायंस जिओ समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए अलग-अलग कीमत वाले ढेरों रिचार्ज प्लान लेकर आती है। कंपनी के कुछ रिचार्ज प्लान तो ऐसे भी हैं। जिनकी कीमत में बेहद ही कम अंतर है परंतु इसमें मिलने वाले बेनिफिट में काफी बड़ा फर्क नजर आता है। आज हम आपको जिओ के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको ₹20 कम कीमत देकर भी 42 जीबी का एक्स्ट्रा डाटा मिलता है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में।

जिओ के ₹719 का प्लान

जिओ के ₹719 के प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 s.m.s. 84 दिनों के लिए मिलते हैं। वहीं इसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा डाटा का फायदा भी मिलता है। इस प्लान के अन्य बेनिफिट की बात की जाए तो इसमें आपको जिओ टीवी, जिओ सिक्योरिटी, जियोक्लाउड और जिओसिनेमा का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

जिओ के ₹719 के प्लान में मिलता है यह सब कुछ

वही जिओ के पास 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक और प्लान है जो कि ₹739 में आता है। इस प्लान में आपको 1.5 जीबी डेली डाटा मिलता है। यानी 84 दिन के लिए आपको कुल 126GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है। वही इस प्लान में भी आपको JioSaavan Pro, Jiocloud, JioTV, Jio Cinema और Jio Security का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

₹20 कम कीमत देकर भी पाए 42 जीबी डाटा

ऊपर बताए गए दोनों प्लान को देखा जाए तो दोनों प्लान में मात्र ₹20 का अंतर है. वही आप ₹20 कम देकर भी 42 जीबी डाटा प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि ₹719 वाले प्लान में आपको 2GB डाटा 84 दिन के लिए मिलता है यानी कि आपको 168 जीबी कुल डाटा मिलता है। वही  ₹739 के प्लान में आपको डेढ़ जीबी डाटा मिलता है यानी कि आपको कुल 126gb डाटा ही मिलता है। वहीं दूसरी ओर आपको ₹20 कम देकर भी 42 जीबी डाटा अधिक मिल जाता है।

ITR में फॉर्म 16 अप्लाई करते समय न करें ये गलती, नहीं तो घर आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस….

Exit mobile version