Home Finance LIC Policy लेने वालों की हो गई मौज! सिर्फ एक बार देना...

LIC Policy लेने वालों की हो गई मौज! सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम, मैच्योरिटी पर आपको मिलेंगे 91 लाख…जाने डिटेल्स

0
LIC Policy लेने वालों की हो गई मौज! सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम, मैच्योरिटी पर आपको मिलेंगे 91 लाख…जाने डिटेल्स

LIC Policy Status: एलआईसी ग्राहकों (LIC Customer) के लिए समय-समय पर कई पॉलिसी लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसमें आपको पूरे 91 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम धन वर्षा योजना है.

LIC Policy Update: एलआईसी ग्राहकों (LIC Customer) के लिए समय-समय पर कई पॉलिसी लेकर आता रहता है. आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी (LIC Policy) के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिसमें आपको पूरे 91 लाख रुपये मिलेंगे. एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम धन वर्षा योजना है. इसमें ज्यादा कोई पैसे निवेश नही करने होते है और आप छोटी उम्र से ही निवेश शुरू कर सकते हैं. खास बात यह है कि आप इस योजना में मोटा फायदा ले सकते हैं और आपको इसके काफी अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं.

सिर्फ एक बार देना होगा प्रीमियम

इसमें आपको 10 गुना तक का मुनाफा मिल सकता है आप इसमे लंबे समय तक बचत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप जीवन बीमा के फायदों का भी लाभ उठा सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होगा. एलआईसी की धन वर्षा योजना एृक गैर-भागीदारी वाली, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है. यह योजना ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है.

कौन ले सकता है फायदा?

अगर आप 15 साल तक की योजना करना चहते है तो उसकी न्यूनतम उम्र  3 साल है और 10 साल के लिए न्यूनतम उम्र  8 साल है. 35 साल होने के बाद ही आप 10 फीसदी के साथ 15 साल की पॉलिसी करा सकते है.

कैसे खरीद सकते हैं पॉलिसी?

इस योजना मे आप काफी कम उम्र मे ही निवेश कर सकते हैं. LIC धन वर्षा पॉलिसी एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, पर्सनल, सिंगल प्रीमियम और एक सेविंग बीमा योजना  है. इसे आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं इसे ऑफलाइन ही खरीदा जा सकता है.

नॉमिनी को मिल जाते हैं पैसे

आप एलआईसी के ऑफिस जाकर वहां पर इस पॉलिसी के लिए अप्लाई करना होगा. इसमेंआपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना होता है अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी को फंड के रुपये दे दिए जाते हैं.

कैसे मिलेंगे 91 लाख?

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 10वें पॉलिसी मे हो जाती है तो नॉमिनी को 91,49,500 रुपये मिलेंगे. यह योजना पूरी होने पर एक गारंटी अमाउंट भी देती है. अगर आप कम उम्र मे निवेश शुरू  करते है तो आप 10 लाख रुपये जामा करके बाद मे बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

OPS/NPS Update | कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बेहद जरूरी खबर! NPS पर CM का बड़ा बयान, केंद्र से मांगे 9245 करोड़ रुपये….जाने पूरा मामला

Exit mobile version