LIC Dhan Varsha Policy Check Update : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस योजना में आपको मृत्यु लाभ समेत कई अन्य लाभ मिलते हैं। इस वजह से कई लोग इसमें निवेश करना पसंद करते हैं। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) होने के कारण एलआईसी को एक भरोसेमंद निवेश विकल्प के तौर पर देखा जाता है। एलआईसी के धन वर्षा प्लान में आप कम पैसा निवेश कर 10 गुना तक जोखिम उठा सकते हैं !
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) एक ऐसी स्कीम लेकर आई है, जिसमें निवेश पर 10 गुना तक पैसा मिलता है। बचत के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करने वाली यह एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) आपके बहुत काम आ सकती है। इस स्कीम में 10 या 15 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए ग्राहक की उम्र कम से कम 8 साल होनी चाहिए। वहीं, 15 साल की पॉलिसी ( Policy ) के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल है। परिपक्वता के समय ग्राहक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना में निवेश के समय आपको चुनने के लिए 2 विकल्प मिलते हैं।
LIC Dhan Varsha Policy जानिए दोनों विकल्पों के बारे में
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के तहत आपको कुल दो विकल्पों में से निवेश करने का मौका मिलता है। पहले में आपको प्रीमियम का 1.25 तक रिटर्न मिलता है। ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा करते हैं तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के तौर पर 12.5 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) की मृत्यु होने पर आपको 10 गुना तक का रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में 10 लाख रुपए के निवेश पर आपको 1 करोड़ रुपए का रिटर्न मिलेगा।
Life Insurance Corporation आप 10 गुना तक जोखिम कवर प्राप्त कर सकते हैं
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) में ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना जोखिम कवर मिल सकता है। जिसमें आपको प्रीमियम राशि के 10 गुना तक सम एश्योर्ड लिया जा सकता है। जिसका वादा भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों से किया जाता है। अगर आप 1 लाख रुपये के प्रीमियम की पॉलिसी लेते हैं तो आप 10 लाख रुपये की सम एश्योर्ड पॉलिसी ले सकते हैं। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें दो विकल्प मिलेंगे।
आपको कितना रिटर्न मिलता है
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पहला विकल्प चुनने पर, यदि 30 वर्ष की आयु के व्यक्ति ने 8.86 लाख रुपये के एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान किया था, तो उसे बीमा राशि के रूप में 11.08 लाख रुपये की राशि मिलेगी। इस एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) की अवधि 15 साल तक होने पर मैच्योरिटी पर करीब 21.25 लाख रुपये मिलते हैं। यदि धारक की प्रथम वर्ष में मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को लगभग 11.83 लाख और 15वें वर्ष में मृत्यु होने पर लगभग 22.33 लाख मिलेंगे।
किस उम्र तक यह LIC Dhan Varsha Policy ली जा सकती है
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों विकल्पों में अगर आपने 15 साल का टर्म प्लान चुना है। तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 साल होगी। यदि आप 10 वर्ष की अवधि चुनते हैं। तो उसके लिए पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 8 साल होगी। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) में अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं। तो पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 साल होगी और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं। इसलिए 40 साल की उम्र तक आप 10 साल की अवधि के साथ इस योजना से जुड़ सकेंगे। दूसरे विकल्प के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी, यदि आप 15 वर्ष की अवधि लेते हैं।
Life Insurance Corporation एकल प्रीमियम योजना
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) सिंगल प्रीमियम की है। यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस पॉलिसी के अंतर्गत उसके परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जाती है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) इसके अलावा इस पॉलिसी के तहत डबल एकमुश्त भुगतान की सुविधा भी दी जाती है।