Home Finance LPG सिलेंडर! मई के पहले दिन ही रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये...

LPG सिलेंडर! मई के पहले दिन ही रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये हुआ सस्ता- Check करे पूरी लिस्ट

0
LPG सिलेंडर! मई के पहले दिन ही रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये हुआ सस्ता- Check करे पूरी लिस्ट

पिछले साल एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये हो गयी है.

LPG Price 1 May 2023 : आज महीने का पहला दिन है यानी एक मई..इस दिन जनता को राहत मिली है. जी हां…1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है. आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कमी तेल कंपनियों की ओर से की गयी है. नये रेट आज ही अपडेट किये गये हैं. हालांकि आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में की गयी है.

और पढ़ें: DA में इजाफा करने का ऐलान! अब इन कर्मचारियों को मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी – जाने कम्पलीट डिटेल्स

आज यानी 1 मई से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव तेल कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है.

सिलेंडर के रेट पूरे साल घटे-बढ़े-(Cylinder rates increased and decreased throughout the year)

यदि आपको याद हो तो एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये की कमी की गयी थी. हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ाने का काम तेल कंपनियों ने किया था. आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते नजर आये.

और पढ़ें: करोड़ों महिलाओं की लगी लॉटरी! अगले महीने से हर महीने खाते में आएंगे 1000 रुपये, जाने डिटेल्स

पिछले साल से 499 रुपये हुए कम-(Rs 499 less than last year)

पिछले साल एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये हो गयी है. यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की कमी आयी है.

1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट

देश की राजधानी दिल्ली- 1103 रुपये

  • कोलकाता-1129 रुपये
  • मुंबई- 1112.5 रुपये
  • चेन्नई – 1118.5 रुपये
  • पटना- 1201 रुपये
  • लेह – 1340 रुपये
  • श्रीनगर- 1219 रुपये
  • आईजोल- 1255 रुपये
  • अंडमान- 1179 रुपये
  • अहमदाबाद- 1110 रुपये
  • भोपाल- 1118.5 रुपये
  • जयपुर- 1116.5 रुपये
  • बेंगलुरू- 1115.5 रुपये
  • कन्या कुमारी- 1187 रुपये
  • रांची- 1160.5 रुपये
  • शिमला- 1147.5 रुपये
  • डिब्रूगढ़- 1145 रुपये
  • लखनऊ- 1140.5 रुपये
  • उदयपुर- 1132.5 रुपये
  • इंदौर- 1131 रुपये
  • आगरा- 1115.5 रुपये
  • चंडीगढ़- 1112.5 रुपये
  • देहरादून- 1122 रुपये
  • विशाखापट्टनम- 1111 रुपये

और पढ़ें: New Pension Scheme! कर्मचार‍ियों के किए बड़ी खुशखबरी! Old पेंशन लागू, जानिए कितनी मिलेगी पेंशन- Check डिटेल्स

Exit mobile version