Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceNew Rules in June, 2023 | आज की बड़ी खबर! क्या सस्ता,...

New Rules in June, 2023 | आज की बड़ी खबर! क्या सस्ता, क्या महंगा? आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानें कहां फायदा, कहां नुकसान

New Rules in June, 2023: आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है, एयरलाइंस को राहत मिली है तो वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आज से महंगे होने वाले हैं.

New Rules in June, 2023: नया महीना शुरू हो रहा है, और नया महीना हमेशा अपने साथ कुछ बदलाव लेकर आ रहा है. 1 जून, 2023 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों से कुछ जगह आपको फायदा होगा तो कुछ जगह आपकी जेब पर बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में आपको यह जरूर जानना चाहिए कि 1 जून, 2023 से क्या क्या बदलाव होने जा रहे हैं. आज से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है, एयरलाइंस को राहत मिली है तो वहीं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आज से महंगे होने वाले हैं.

LPG Price के दाम घटे-(LPG Price reduced)

देश में आज 1 जून से 19kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज इनके दामों में ₹83.50 की कटौती की गई है. नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है. आज की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,773, कोलकाता में 1,857, मुंबई में 1,725 और चेन्नई में इसकी कीमत 1,937 हो गई है.

ATF कीमतों में मिली राहत-(Relief in ATF prices)

विमान कंपनियों को लगातार चौथे महीने राहत मिली है. हवाई ईंधन आज से और सस्ता हुआ है, जो एयरलाइंस के लिए अच्छी खबर है. तेल कंपनियों ने आज एटीएफ यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल के दामों में लगभग 6,632.25 रुपये की कटौती की है. पीक ट्रैवल सीज़न में दाम घटने से एयरलाइन्स को राहत होगी. लेकिन अब देखना होगा कि क्या कंपनियां इसको आपके टिकट के दामों पर राहत देकर पास ऑन करती हैं या नहीं.

इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां होंगी महंगी-(Electric two wheelers will be expensive)

आप जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने जा रहे हैं तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. सरकार अब इन गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती कर रही है. FAME-2 स्कीम के तहत सब्सिडी 15000 प्रति किलोवाट से घटाकर 10000 प्रति किलोवाट कर दी गई है. इससे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 30,000 से ज्यादा तक महंगे होंगे.

Unclaimed Deposit ‘100 Days, 100 Pays’ अभियान

आज से रिजर्व बैंक का एक खास अभियान शुरू हो रहा है. आरबीआई बैंकों में पड़े अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स (unclaimed deposits in banks) यानी ऐसे पैसे जो बैंक अकाउंट्स में सालों से पड़े हुए हैं और उनके अकाउंटहोल्डर्स का कोई पता नहीं है, इन अकाउंट्स में सालों से कोई एक्टिविटी नहीं हुई है, ऐसे डिपॉजिट्स को सही हाथों में पहुंचाने का काम करने वाला है. ‘100 days, 100 pays’ अभियान के तहत बैंक अपने यहां 100 सबसे ज्यादा अमाउंट वाले अनक्लेम्ड डिपॉजिट अकाउंट निकालेंगे और फिर अकाउंटहोल्डर या फिर उसके नॉमिनी को ढूंढकर उसे पैसे लौटाएंगे.

कफ सिरप की जांच हुई अनिवार्य-(Cough syrup testing made mandatory)

पिछले कुछ महीनों में कफ सिरप बनाने वाली भारतीय कंपनियों पर उठे विवाद को देखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने राज्यों की लैबोरेट्रीज़ को मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के कफ सिरप को निर्यात से पहले टेस्ट करने और अप्रूव करने को कहा है, ये नया नियम 1 जून, 2023 से लागू हो रहा है.

Delhi Metro New Service | दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिना लाइन में लगे WhatsApp पर मिल जाएगा टिकट…यहाँ जाने पूरा प्रोसेस

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments