Saturday, December 28, 2024
HomeFinanceNPCI ने शुरू की नई सर्विस! अब बिना CVV के RuPay कार्ड...

NPCI ने शुरू की नई सर्विस! अब बिना CVV के RuPay कार्ड से हो जाएगा पेमेंट, चुटकियों में होगा भुगतान…जाने प्रोसेस

रुपे ने अब अपने डेबिट (Rupay Debit Card), क्रेडिट (Rupay Crdeit Card) के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) के बिना पेमेंट का विकल्प शुरू किया है.

Rupay Tokenized Card: रुपे कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. रुपे ने अब अपने डेबिट (Rupay Debit Card), क्रेडिट (Rupay Crdeit Card) के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) के बिना पेमेंट का विकल्प शुरू किया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों को दी जाएगी, जिन्होंने मर्चेंट के ऐप या वेबपेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है.

कार्ड डिटेल याद रखने की जरूरत नहीं-(No need to remember card details)

एनपीसीआई (NPCI) ने एक बयान में कहा कि इस नए CVV-रहित अनुभव में यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्डधारक को अपने वॉलेट तक पहुंचने या किसी कार्ड का डिटेल याद रखने की जरूरत नहीं होगी. ऐसा तभी होगा, जबकि उन्होंने ई-कॉमर्स मर्चेंट के प्लेटफ़र्म पर अपने कार्ड को टोकन किया हो.

OTP के जरिए होगा काम-(Work will be done through OTP)

बयान में आगे कहा गया कि इस फीचर की मदद से केवल ओटीपी (OTP) के जरिए ही ग्राहक लेनदेन कर सकते हैं और इससे भुगतान करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा.

इसे भी पढे : Cheque Bounce Rules! चेक से पेमेंट करते हैं तो ध्यान दें…अब आपका चेक बाउंस हुआ तो होगी 2 साल की सजा और जुर्माना…

क्या होता टोकनाइजेशन-(What happens tokenization)

टोकनाइजेशन के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की यह व्यवस्था लेन-देन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा व्यापारियों के साथ साझा नहीं किया जाता.

विदेशों में रुपे डेबिट कार्ड का बढ़ेगा दबदबा-(Rupay debit card will increase in foreign countries)

NPCI रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए और गठजोड़ करने के लिए प्रयास कर रहा है. रुपे कार्ड इस समय डिस्कवर ऑफ द यूएस, डाइनर्स क्लब (Diners Club), जेसीबी ऑफ जापान, पल्स (Pules) और यूनियन पे ऑफ चाइना समर्थित बिक्री मशीनों (PoS) पर स्वीकार किए जाते हैं.

रुपे (Rupay) ने मार्च, 2012 में भारतीय नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज से गठजोड़ किया था. रुपे कार्ड ने जुलाई, 2019 में जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर रुपे जेसीबी ग्लोबल कार्ड (RuPay JCB Global Card) पेश करते हुए अपनी नेटवर्क क्षमताएं मजबूत की हैं.

इसे भी पढे : केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले! DA को लेकर आई अच्छी खबर, 45 फीसदी हुआ महंगाई भत्ता- check करे डिटेल्स

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments