Home Finance NPS Calculator| कर रहे है 1 लाख मंथली पेंशन पाने की प्‍लानिंग,...

NPS Calculator| कर रहे है 1 लाख मंथली पेंशन पाने की प्‍लानिंग, तो मंथली कितना करना होगा निवेश, यहाँ जाने पूरा कैलकुलेशन

0
NPS Calculator| कर रहे है 1 लाख मंथली पेंशन पाने की प्‍लानिंग, तो मंथली कितना करना होगा निवेश, यहाँ जाने पूरा कैलकुलेशन

NPS Calculator: अगर आपने अपने रिटायरमेंट प्‍लान के लिए NPS को चुना है. यहां यह जानना जरूरी है कि हर महीने कितना निवेश किया जाए कि रिटायरमेंट बाद कम से कम लाख रुपये की पेंशन आ जाए.

NPS Calculator: रिटायरमेंट बाद का जीवन भी बिना किसी तनाव के आराम से गुजरता रहे, हर कोई की ऐसी ख्‍वाहिश होती है. अपनी जरूरतें पूरी करने और रोजमर्रा के खर्चों के लिए जेब में हमेशा पैसे रहे. इसलिए जरूरी है मंथली इकनम का सोर्स बना रहे. इसलिए जब भी हम अपनी नौकरी या रोजगार शुरू करें, उसके साथ रिटायरमेंट की प्‍लानिंग भी शुरू कर दे.

रिटायरमेंट प्‍लानिंग की सोच रहे हैं, खासकर जब आप प्राइवेट नौकरी में हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इससे एक बड़ा रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) बना सकते हैं. साथ में मंथली पेंशन भी हासिल कर सकते हैं. साथ ही साथ NPS सबसे सस्‍ता पेंशन प्रोडक्‍ट है.

NPS Calculator: ₹1 लाख मंथली पेंशन की प्‍लानिंग

मान लेते हैं आपका प्‍लान 60 साल की उम्र में नौकरी या प्रोफेशन से रिटायर होना और उसके बाद हर महीने 1 लाख रुपये की पेंशन पाना है. आपने अपने रिटायरमेंट प्‍लान के लिए NPS को चुना है. यहां यह जानना जरूरी है कि हर महीने कितना निवेश किया जाए कि रिटायरमेंट बाद कम से कम लाख रुपये की पेंशन आ जाए.

SBI पेंशन फंड के NPS Calculator की मदद से समझते हैं. मान लीजिए आपकी उम्र 21 साल है और आप 60 साल में रिटायर होना चाहते हैं. इस तरह आपको अनुमानित रिटायरमेंट प्‍लानिंग के लिए कुल 39 साल की निवेश अवधि मिलेगी. कैलकुलेशन देखें.

  • NPS में मंथली निवेश: ₹10,000
  • 39 साल में कुल योगदान: ₹46.80 लाख
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%
  • मेच्योरिटी पर कुल रकम: ₹5.62 करोड़
  • एन्युटी परचेज: 40% (₹2.25 करोड़)
  • अनुमानित एन्युटी रेट: 6%
  • 60 की उम्र पर पेंशन: ₹1,12,458 महीना

इसे भी पढे: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बकाया DA की किस्त जारी, 6 % की दर से मिलेगी राशि, जाने खाते में कितनी बढ़कर आएगी सैलरी

Exit mobile version