PAN-Aadhaar Linking: 30 जून, 2023 तक आप अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करा सकते हैं, इसके बाद भी लिंकिंग न होने पर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. आपको अभी भी पैन-आधार लिंकिंग के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस देनी होगी.
PAN-Aadhaar Linking: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन करीब आ रही है. 30 जून, 2023 तक आप अपना पैन कार्ड आधार से लिंक करा सकते हैं, इसके बाद भी लिंकिंग न होने पर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. हालांकि, आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए कि आपको अभी भी पैन-आधार लिंकिंग के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस देनी होगी. पैन-आधार की ऑनलाइन लिंकिंग में समस्या आने पर इसे NSDL और UTITSL के पैन सेवा केंद्रों (PAN Service Centre) से ऑफलाइन भी कर सकते हैं.
पैन-आधार लिंकिंग नहीं हुई तो क्या होगा?
पैन कार्ड की लिंकिंग नहीं हुई तो सबसे पहले तो आपके पैन को इनएक्टिव घोषित कर दिया जाएगा, दूसरे आप इनएक्टिव पैन के जरिए आईटीआर फाइल नहीं कर पाएंगे, आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस नहीं हो पाएंगे. पेंडिंग रिफंड भी जारी नहीं किए जाएंगे. पैन के इनएक्टिव होने के बाद पेंडिंग प्रोसीडिंग पूरी नहीं की जा सकती. और आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर होगा.
कैसे लिंक कर सकते हैं पैन-आधार?
पैन को आधार से लिंक करने के कई तरीके हैं. आप ऑनलाइन भी करा सकते हैं, SMS भेजकर भी करा सकते हैं. हम नीचे इसका प्रोसेस बता रहे हैं.
पैन-आधार ऑनलाइन कैसे लिंक करें? (How to link PAN with Aadhaar Online)
- इस लिंक- https://incometaxindiaefiling.gov.in/ पर जाकर इनकम टैक्स का e-filing पोर्टल खोलें.
- अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो रजिस्टर करिए. आपका पैन नंबर (Permanent Account Number) आपकी यूजर आईडी होगी.
- अब अपने यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ को डालकर लॉगइन करें.
- एक पॉप अप विंडो आएगा, जिसपर आपको पैन आधार से लिंक करने को कहा जाएगा. अगर नहीं आता है तो ‘Profile Settings’ पर जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- अब पैन पर जो डेट ऑफ बर्थ और जेंडर की डीटेल डाली हैं, वो यहां पहले से दिख जाएगा.
- अब इन डीटेल्स को अपने आधार की डीटेल्स से मिला लें. अगर दोनों डॉक्यूमेंट्स में ये डीटेल मैच नहीं है तो जिसमें गलत है उसे आपको पहले ठीक कराना होगा.
- अगर डीटेल मैच हो रही हैं तो अपना आधार नंबर डालें और “link now” बटन पर क्लिक कर दें.
- एक पॉप-अप मैसेज आएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो गया है.
- आप अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए https://www.utiitsl.com/ या https://www.egov-nsdl.co.in/ पर भी जा सकते हैं.
SMS से करें लिंक (PAN-Aadhaar Linking via SMS)
- अपने फोन पर UIDPAN टाइप करें.
- 12 अंकों वाला आधार नंबर लिखें.
- फिर 10 अंकों वाला पैन नंबर लिखें.
- अब मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें.