Home Finance Petrol-Diesel Price : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 रुपये तक...

Petrol-Diesel Price : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 रुपये तक कम होंगे डीजल-पेट्रोल के रेट

0
Petrol-Diesel Price : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 20 रुपये तक कम होंगे डीजल-पेट्रोल के रेट

Petrol-Diesel Price : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वाहन चालकों पर डीजल-पेट्रोल के रेट का बोझ कम होने वाला है। आइए जानते हैं अब कितने रुपये लीटर बिकेगा तेल।

Petrol Diesel Price: बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा. और एक दो रुपए नहीं पूरे 20 रुपए तक सस्ता होगा. लंबे समय से इस दिन का इंतजार था. पिछले साल यानि मई 2022 से पेट्रोल-डीजल एक ही कीमत पर बिक रहा है. उससे पहले लगातार महंगाई का बोझ पब्लिक ने झेला है. लेकिन, अब पब्लिक को सबसे बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है. आइये जानते हैं पूरी डीटेल्स…

क्रूड में लगी आग हुई शांत

क्रूड ऑयल, जिसे रिफाइन करके ही पेट्रोल या डीजल बनाया जाता है. पिछले साल क्रूड में आग लगी थी. भाव $139.13 तक पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद ओपेक देशों ने इसे कंट्रोल किया और उसके बाद से ये लगातार फिसल रहा है. मौजूदा भाव $73 के आसपास बना हुआ है. लेकिन, जब क्रूड ने जब $120, $130 या $139 का स्तर तक छूआ तब तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में अपने मार्जिन को सुधारने के लिए लगातार रेट बढ़ाए.

कुछ शहरों में पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया. देश की राजधानी दिल्ली में भी पेट्रोल का भाव 105 रुपए तक पहुंचा. हालांकि, मई 2022 के बाद से दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96 रुपए के आसपास बना हुआ है.

मुनाफे में हैं तेल कंपनियां

भले ही देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले 1 साल से नहीं बदली हैं. लेकिन, कंपनियों के मार्जिन में लगातार सुधार हुआ. घाटा मुनाफे में तब्दील हो गया. आलम ये है कि इन दिनों कंपनियां जबरदस्त मार्जिन के साथ पेट्रोल-डीजल बेच रही हैं. क्योंकि, क्रूड का भाव $73 प्रति बैरल के आसपास है. आगे इसके और लुढ़कने के चांस हैं. ऐसी स्थिति में कंपनी दाम क्यों नहीं घटा रही हैं?

धीरे-धीरे हो सकती है कटौती

सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द ही घटने शुरू होंगे. अगले 6 महीने में धीरे-धीरे करके पेट्रोल डीजल के कीमतों को कम किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस वक्त पेट्रोल-डीजल में 20 रुपए की कटौती का स्कोप दिख रहा है. लेकिन, इतनी बड़ी कटौती एक साथ नहीं की जा सकती. इसलिए सरकार और तेल कंपनियां इसे धीरे-धीरे स्थिर करेंगी. पिछले एक साल में दाम नहीं बदले हैं. लेकिन, अब सही वक्त है.

क्यों है पेट्रोल-डीजल घटाने का सही वक्त?

देश में चुनावी मौसम चल रहा है. मई में कर्नाटक चुनाव हैं. इसके बाद 4 और राज्यों में भी चुनाव होने हैं. वहीं, अगले साल लोकसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल जैसी कमोडिटीज को सस्ता करना हर लिहाज से अच्छा होगा. इसके अलावा कंपनियां लगातार अच्छी कमाई कर रही हैं. जब क्रूड $94 पर था, तभी कंपनियों के मार्जिन सुधरने लगे थे. इसके बाद लगातार क्रूड नीचे तरफ लुढ़का है. लेकिन, पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई खास फर्क नहीं आया.

अभी और लुढ़क सकता है क्रूड का भाव

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड रिसर्च) अनुज गुप्ता के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दबाव बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड के दाम 74 डॉलर के नीचे फिसल चुका है. क्रूड ऑयल का उत्पादन (Crude Oil production) बढ़ने से आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल तक आ सकती हैं. ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती देखने को मिल सकती है. कच्चे तेल (Brent Crude) के 65 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे पहुंचते ही पेट्रोल 10 रुपए तक की बड़ी कटौती का रास्ता साफ हो सकता है.

कब से मिलेगा फायदा?

पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो मई के बाद पहली बार रेट को कम किया जा सकता है. आने वाले महीनों से लेकर साल 2024 तक मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा में चुनाव होने हैं. इसलिए सरकार सभी जगह मौका भुनाने की कोशिश करेगी. सूत्रों की मानें तो सबसे बड़ी कटौती अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पेट्रोल-डीजल में बड़ी कटौती की जाएगी.

Petrol Price Today: महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर           पेट्रोल रु. प्रति लीटर      डीजल रु. प्रति लीटर
दिल्ली          96.72                           89.62
मुंबई             106.31                         94.27
चेन्नई             102.63                        94.24
कोलकाता     106.03                         92.76

इसे भी पढे :Jharkhand के लिए खुशखबरी ! प्रधानमंत्री देंगे 2 वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी

Exit mobile version