Home Finance PM Kisan scheme : झारखंड के सिर्फ 42 % लोगों को मिलता...

PM Kisan scheme : झारखंड के सिर्फ 42 % लोगों को मिलता है PM Kisan का लाभ….जाने क्यों

0
PM Kisan scheme : झारखंड के सिर्फ 42 % लोगों को मिलता है PM Kisan का लाभ....जाने क्यों

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ झारखंड के केवल 42 फीसदी पंजीकृत लोग ही उठा पाते है. झारखंड की अगर आसपास के राज्यों से तुलना की जाए तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंडिंग मिलने वाले लाभुकों की संख्या झारखंड से अधिक है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) का लाभ झारखंड के केवल 42 फीसदी पंजीकृत लोग ही उठा पाते है. जी हां, केंद्र सरकार से फंडिंग वाली इस केंद्रीय योजना की शुरुआत साल 2018 में की गयी थी. ऐसे में झारखंड की अगर आसपास के राज्यों से तुलना की जाए तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंडिंग मिलने वाले लाभुकों की संख्या सबसे कम झारखंड का ही है.

बिहार के करीब 86 लाख लोगों ने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें से 74 लाख से अधिक लोगों को फंडिंग मिल रही है. ऐसे में बिहार राज्य में फंडिंग मिलने का दर करीब 86 प्रतिशत है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कुल करीब 3 करोड़ पंजीकृत लोगों में से करीब 2 करोड़ लोगों को फंडिंग मिलती है. इसी के साथ यूपी का दर भी 65 फीसदी के करीब है. बात पश्चिम बंगाल की करें तो 53, 39, 449 लोगों में से 43,80,198 लोगों को इसका लाभ मिलता है.

  • झारखंड – 31, 02, 225 (कुल पंजीयन), 13, 01, 139 (लाभार्थी) – 42%
  • पश्चिम बंगाल – 53, 39, 449 (कुल पंजीयन), 43, 80, 198 (लाभार्थी) – 82%
  • बिहार – 86, 33, 419 (कुल पंजीयन), 74, 85, 501 (लाभार्थी) – 86%
  • ओडिशा – 42, 60, 816 (कुल पंजीयन), 31, 59, 750 (लाभार्थी) – 74%
  • छत्तीसगढ़ – 40, 78, 879 (कुल पंजीयन), 22, 56, 180 (लाभार्थी) – 55%
  • उत्तर प्रदेश – 2, 83, 10, 177 (कुल पंजीयन), 1, 84, 52, 881 (लाभार्थी) – 65%

क्या है इसके पीछे का कारण

चूंकि, झारखंड राज्य में जमीन के रिकार्ड अपडेटेड नहीं है, इसलिए यह परेशानी झारखंड के लोगों को हो रही है. क्योंकि कई वर्षों से उत्तराधिकार के आधार पर जमीन रिकॉर्ड का म्यूटेशन नहीं हो पाया है. साथ ही इन क्षेत्रों में भूमि का हस्तांतरण भी प्रतिबंधित है. इससे झारखंड में योजना के कार्यान्वयन में कई परेशानियां पैदा हो रही है. बता दें कि यह योजना 1 दिसंबर 2018 से चालू हो गया है. इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000/- की आय सहायता प्रदान की जाएगी.

पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आप भी एक गरीब किसान हैं और इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं पीएम किसान के लिए आवेदन कैसे करें.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
  • आवेदन करने के लिए भाषा सेलेक्ट करें.
  • आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban Farmer Registration को सेलेक्ट करें.
  • अगर ग्रामीण हैं तो Rural Farmer Registration को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद आधार नंबर, फोन नंबर, राज्य को सेलेक्ट करें. यहां अपनी जमीन का विवरण भरें.
  • अपने सहायक दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर से ऊपर क्लिक करें.
  • आपके सामने captcha कोड आएगा. जिसे भरना होगा. फिर Get OTP पर जाएं समिट करें.

PM Kisan Yojana : किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आ सकती है 14वीं किस्त, ये काम करले…वर्ना

Exit mobile version