PNB Bank News – पीएनबी बैंक ग्राहकों (PNB Customer) की लगी लॉटरी। दरअसल पीएनबी खाताधारकों (PNB Account holders) को 10 लाख की एफडी पर मिल रहा है 4 लाख 14 हजार का ब्याज…एफडी (Interest FD) की इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों (Interest Rate) में पिछले महीने बदलाव किया है. बैंक में एफडी (Bank FD) कराने वाले ग्राहकों को अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.25 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए ब्याज दरें 7.75 फीसदी तक हैं.
पीएनबी (PNB) में कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक की संसोधित ब्याज दरें 20 फरवरी 2023 से लागू हैं. यहां समझतें हैं कि नई दरों पर 10 लाख के एकमुश्त डिपॉजिट (lump sum deposit) पर 5 साल में रेगुलर कस्टमर और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को कितना फायदा होगा.
PNB FD Calculator 2023-
पंजाब नेशनल बैंक की 5 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर को सालाना 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर 10 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 13,80,420 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 3,80,420 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर 10 लाख रुपये की एफडी कोई कस्टमर कराता है, तो उसे मैच्योरिटी पर करीब 14,14,778 मिलेंगे. इसमें ब्याज से 4,14,778 रुपये की कमाई होगी.
बता दें, पीएनबी 666 दिन की खास FD पर रेगुलर कस्टमर को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट के लिए हैं.
5 साल की FD पर टैक्स सेविंग-
5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम (Maximum in the financial year) 1.5 लाख रुपये तक निवेश (Invest) पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें : Jio यूजर्स खुशी से झूम उठे! बिलकुल Free दे रहा है 40GB डेटा-जल्दी से उठाएं लाभ