PPF Interest Hiked 2023 : पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) योजना में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में पैसा लगाया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है । छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वालों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.
सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही की ब्याज दरें जारी कर दी हैं। अगर आपने भी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( PPF Account ) में पैसा लगाया है तो जानिए अब आपको कितना फायदा मिल रहा है ।
आपको बता दें, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी आपको पीपीएफ पर पहले की तरह ही ब्याज का लाभ मिलेगा। यह लगातार 12वीं तिमाही है जब पीपीएफ ( PPF Account ) पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं हुआ है। इस योजना पर सरकार 7.1 फीसदी की दर से ही ब्याज का लाभ देगी.
Public Provident Fund में 500 रुपए का निवेश भी किया जा सकता है
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में आप कम से कम 1 साल में 500 रुपए तक निवेश कर सकते हैं। अगर आप 1 साल में पीपीएफ खाता ( PPF Account ) में 1.5 लाख रुपये तक जमा करते हैं तो आपको इसमें टैक्स छूट का लाभ मिलता है। आप चाहें तो इसमें हर महीने पैसा जमा कर सकते हैं
PPF Interest Hiked निवेश 15 साल बाद बंद हो जाता है
इस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) योजना में 15 साल के बाद निवेश बंद हो जाता है, लेकिन अगर आप इसमें और निवेश करना चाहते हैं, तो आप 15 साल बाद भी इस पीपीएफ़ खाता ( PPF Account ) योजना में निवेश कर सकते हैं और साल में सिर्फ एक बार पैसा निकाल सकते हैं।
Public Provident Fund में कर्ज ले सकते हैं
केंद्र सरकार आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर का लाभ देती है । पीपीएफ अकाउंट ( PPF Account ) पर आपको आसानी से लोन मिल सकता है। आपको अपने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) खाते में केवल 25% पैसे का ऋण मिलता है।
पीपीएफ में 200 रुपये से आपको 32 लाख रुपये मिलेंगे : PPF Interest Hiked
अगर हम रोजाना 200 रुपये बचाते हैं तो हम हर महीने 6000 रुपये बचा सकते हैं। अब पीपीएफ खाते ( PPF Account ) में हर महीने 6000 रुपए डालें और 20 साल तक मेंटेन करें तो मैच्योरिटी पर आपको 31 लाख 95 हजार 984 रुपए मिलेंगे । गणना 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मानकर की गई है। ब्याज दर में बदलाव होने पर परिपक्वता राशि बदल सकती है । पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में कंपाउंडिंग सालाना की जाती है। हर तिमाही में ब्याज की समीक्षा की जाती है।
कब और किसे मिलेगा फायदा : Public Provident Fund Benefits
मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आपकी मासिक आय 30-35 हजार है ( PPF Account ) । शुरुआती दिनों में आप पर ज्यादा देनदारी नहीं होती है, इसलिए रोजाना 200 रुपये बचाना आसान होता है। इस तरह आप 45 साल के होने पर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) से करीब 32 लाख रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं।
PPF में निवेश के फायदे
पीपीएफ खाता ( PPF Account ) खोलने के कई फायदे हैं। टैक्स सेविंग में आपको सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख रुपए जमा करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट ली जा सकती है। इस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में मैच्योरिटी और ब्याज से होने वाली आय भी टैक्स फ्री होती है !
Public Provident Fund में 1 करोड़ रुपये कैसे प्राप्त करें
पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है। हर महीने अधिकतम 12,500 रुपए जमा किए जा सकते हैं। यानी सालाना 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मैच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख तक 12500 रुपये का योगदान करना होगा । पीपीएफ़ खाता ( PPF Account ) में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपये होगी ! मैच्योरिटी के बाद पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करने का भी विकल्प है। ऐसे में अगर योगदान 25 साल तक जारी रहता है तो चक्रवृद्धि ब्याज के साथ पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में आपका निवेश 1.03 करोड़ रुपये हो जाएगा ।