Railway Ticket Transfer Rules: यदि आप भी ट्रेन के जरिये यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले इस नियम के बारे में पूरी जानकारी जरूर ले. इस नियम का लाभ यात्रियों को मिलने वाला है. अब आपकी टिकट पर आपके परिजन यात्रा कर पाएंगे और टिकट व्यर्थ नहीं जाएगी.
रेलवे द्वारा समय-समय पर कई बदलाव किये जाते हैं. यदि आप भी ट्रेन से सफ़र करते हैं तो आपके लिए रेलवे एक बहुत ही अच्छा नियम लेकर आया है. जिससे यात्रियों की मौज हो जाएगी. यदि आप भी ट्रेन के जरिये यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे पहले इस नियम के बारे में पूरी जानकारी जरूर ले.
इस नियम का लाभ यात्रियों को मिलने वाला है. कई बार ऐसा होता है कि आप तरण की टिकट तो बुला लेते हैं, लेकिन समय न होने या अन्य कोई कारण के कारण आप यात्रा नहीं कर पाते हैं. तो आपकी टिकट व्यर्थ न हो जाए. इसलिए रेलवे ने अब नया नियम बनाया है कि आप चाहे तो अपने परिवार के सदस्यों को अपने टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.
किसे ट्रांसफर किया जा सकता है टिकट
रेलवे ने यह साफ़ किया है कि आप अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं. परिवार में पति-पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन, बेटा या बेटी को ट्रांसफर किया जा सकता है. यानी परिवार के सदस्यों में आपके दोस्त शामिल नहीं होंगे. हालांकि इसके माध्यम से आपकी टिकट के पैसे बच जाएंगे. और यदि आपके स्थान पर कोई और यात्रा करना चाहते हैं तो वे भी आसानी से कर पाएंगे.
कब कर सकते हैं ?
वैसे तो टिकट का ट्रांसफर आपको 24 घंटे पहले करना चाहिए. लेकिन शादी जैसे मौके पर दिए कारण के लिए आपको 48 घंटे पहले आवेदन करना होगा.
कितने बार हो सकता है ट्रांसफर
आप अपने टिकट को केवल एक बार ही ट्रांसफर कर सकते हैं. बार-बार उसे बदल नहीं सकते हैं. इसलिए पहली बार ही आप सोच समझकर टिकट ट्रांसफर करें.
कैसे टिकट कर सकते हैं ट्रांसफर
आपको अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है तो इसके लिए आपको सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट लेना है. इसके लिए आप आपके पास के रेलवे स्टेशन पर जा सकते हैं. जिसके नाम पर आप टिकट ट्रांसफर करना है चाहते हैं उसका आईडी प्रूफ आपके पास रहना चाहिए. फिर एक आवेदन पत्र के साथ टिकट ट्रांसफर करने के लिए रेलवे स्टेशन पर आवेदन करें.