Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceRBI Governor issued a big order! जानिए सभी बैंक ग्राहकों के लिए...

RBI Governor issued a big order! जानिए सभी बैंक ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर………वरना….?

RBI: आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि सीआईएमएस (CIMS) के सक्रिय होने के बाद जारी होने वाली पहली साप्ताहिक रिपोर्ट खुद केंद्रीय बैंक के अपने परिचालन और बैंकिंग एवं वित्तीय बाजारों के घटनाक्रम पर केंद्रित है.

Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक की नई डाटा प्रणाली सीआईएमएस (CIMS) पर पहले कमर्श‍ियल बैंक अपने आंकड़े भेजना शुरू करेंगे. इसके बाद शहरी सहकारी बैंक और फ‍िर एनबीएफसी कंपनियां भी इसका हिस्सा बनेंगी.

दास ने आरबीआई मुख्यालय में आयोजित 17वीं सांख्यिकी दिवस संगोष्ठी में ‘केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली’ (CIMS) का उद्घाटन करते हुए कहा कि आरबीआई (RBI) की अगली पीढ़ी वाली इस डाटा प्रणाली पर शुरुआती दौर में वाणिज्यिक बैंक सूचनाएं भेजना शुरू करेंगे.

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि धीरे-धीरे शहरी सहकारी बैंक (USB) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) भी इस प्रणाली पर अपने आंकड़े दर्ज कराने लगेंगे. आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि सीआईएमएस (CIMS) के सक्रिय होने के बाद जारी होने वाली पहली साप्ताहिक रिपोर्ट खुद केंद्रीय बैंक के अपने परिचालन और बैंकिंग एवं वित्तीय बाजारों के घटनाक्रम पर केंद्रित है. इसके आंकड़े इस प्रणाली में 23 जून को पूरे हुए सप्ताह तक दर्ज किए गए थे.

उन्होंने कहा कि नई प्रणाली सार्वजनिक उपयोग के लिए अधिक आंकड़ों का प्रसंस्करण करेगी. इसके अलावा बाहरी उपयोगकर्ता भी इसके आंकड़ों का ऑनलाइन विश्लेषण कर पाएंगे. इसके साथ विनियमित इकाइयों की अपने पिछले आंकडों तक भी पहुंच होगी और वे सीआईएमएस  (CIMS) में गुणवत्ता मानकों पर उनका आकलन कर पाएंगी. दास ने कहा कि नई डेटा प्रणाली में आगे चलकर कुछ और नई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. इसमें ईमेल-आधारित रिपोर्टिंग की सुविधा भी शामिल है.

RBI ने अपनी पहली डेटा प्रणाली के रूप में वर्ष 2002 में सीडीबीएमएस (CIMS) को अपनाया था. फिर नवंबर 2004 में अर्थव्यवस्था पर केंद्रित सूचनाओं का एक बड़ा हिस्सा डीबीआईई पोर्टल (DBIE Portal) पर भी डाल दिया गया था. समय बीतने के साथ यह प्रणाली वित्तीय एवं बैंकिंग आंकड़ों के एक सघन प्रबंधन एवं प्रसंस्करण केंद्र के रूप में तब्दील हो गया. मई, 2023 में आरबीआई की डेटा प्रणाली डीबीआईई (RBI) को 2.5 लाख से अधिक हिट मिले थे.

Jharkhand Breaking News! हवाई जहाज में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर! जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए डेली विमान सेवा, यहां देखें नया टाइम टेबल

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments