RBI ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RBI Recruitment: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आज यानि 9 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही चयन, परीक्षा और अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियर के लिए रिक्त पदों की संख्या कुल 35 है। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स की आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल है। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और लैंग्वेज प्रोएफिसीएन्सी टेस्ट के आधार पर होगा।
परीक्षा की तारीख भी घोषित हो चुकी है। 15 जुलाई को एग्जाम आयोजित होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी, 180 प्रश्नों को पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। अब तक एलपीटी एग्जाम की तारीख घोषित नहीं हुओ है। चयनित उम्मीदवारों को 31 हजार रुपये से लेकर 71 हजार रुपये तक का वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आरबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट http://opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
- उसके बाद जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर online application form के लिंक पर क्लिक।
- नया पेज खुलेगा, अनरजिस्टर्ड उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें। भविष्य के लिए एक आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।