Sunday, November 24, 2024
HomeFinanceRetirement Planning! एक छूटी सी बचत आप को बना देगी 3 करोड़...

Retirement Planning! एक छूटी सी बचत आप को बना देगी 3 करोड़ रुपये, के मालिक बन जाएँगे…..ये है पूरी डिटेल्स…!

केंद्र सरकार ने लाई नई स्कीम! सीधे होगा 4 लाख रुपये का फायदा.. ये है पूरी डिटेल..!Retirement Planning: अगर आप अभी से ​हर दिन 50 रुपये की बचत करके निवेश शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आप करोड़ों रुपये की रकम जमा कर सकते हैं.

Investment in Young Age: आधुनिक समय में निवेश के कई विकल्प खुल चुके हैं. यंग एज में ही निवेश शुरू कर दिया जाए तो आगे चलकर किसी तरह की समस्या नहीं होती है. ज्यादातर लोग अपना निवेश विकल्प ज्यादा उम्र में शुरू करते हैं, जिस कारण एक अच्छा अमाउंट जमा करने का मौका खो देते हैं.

कम एज में निवेश करके करोड़ों रुपये बनाए जा सकते हैं. यहां बताया गया है कि अगर आप ​हर दिन 50 रुपये का ही निवेश म्यूचुअल फंड (Investment Mutual Fund) की एसआईपी (SIP) से शुरू करते हैं तो रिटायरमेंट की उम्र तक आपको करोड़ों रुपये मिलेंगे. अगर आप क्लास 10 या 12 में हैं तो आपके लिए करोड़ों रुपये जमा करने का अच्छा मौका है.

क्लास 10 से SIP के माध्यम से निवेश 

अगर आप एक स्टूडेंट है और क्लास दसवीं से निवेश करना चाहते हैं तो हर दिन की 50 रुपये की सेविंग शुरू कर सकते हैं. 50 रुपये हर दिन का मतलब 1500 रुपये प्रति माह आपके अकाउंट में मंथली जमा होंगे. इतना अमाउंट हर महीने म्यूचुअल फंड के लिए अच्छा हो सकता है.

कितनी जमा हो जाएगी राशि 

कैलकुलेशन के हिसाब से 1500 हर महीने निवेश 45 साल तक या रिटारमेंट की आयु  60 साल तक निवेश करने से एक व्यक्ति 3.32 करोड़ रुपये का बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं, जिसमें सालाना रिटर्न 12 फीसदी रहे. अगर यही रिटर्न 10 फीसदी रहता है तो 60 साल की आयु तक आपकी जमा राशि 1.5 करोड़ रुपये होगी.

क्लास 12 के बाद निवेश 

अगर आप क्लास 12 के बाद एसआईपी (SIP) के माध्यम से निवेश शुरू करते हैं. आपकी एज 17 से 19 साल के बीच है और हर महीने का निवेश 1500 रुपये है तो 40 साल की आयु तक 1.78 करोड़ रुपये 12 फीसदी की रिटर्न पर पा सकते हैं. वहीं 10 फीसदी के सालाना रिटर्न पर 95 लाख रुपये 60 साल की उम्र तक इकठ्ठा कर सकते हैं. हालांकि अगर आप बिना रिस्क निवेश करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं जैसे पीपीएफ एनएससी (PPF NSC) में निवेश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Cash and Gold Limit :जरूरी खबर! जानिए आप घर में कितना रख सकते है कैश और सोना,…..यहाँ चेक करे लिमिट

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments