Home Jharkhand News Road Accident : गढ़वा में बड़ा हादसा,बस ड्राइवर शराब के नशे...

Road Accident : गढ़वा में बड़ा हादसा,बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत था,बस में करीब 50 लोग सवार थे. इसमें से 22 लोगों से ज्यादा लोग घायल

0
Road Accident : गढ़वा में बड़ा हादसा,बस ड्राइवर शराब के नशे में धुत था,बस में करीब 50 लोग सवार थे. इसमें से 22 लोगों से ज्यादा लोग घायल

Jharkhand: बस का एक्सीडेंट होने के बाद ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. लोगों के अनुसार ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. वह कांडी से ही गाड़ी को लहराते हुए तेज रफ्तार में चल रहा था.

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, मझिगांवा से गढ़वा जाने वाली यात्रियों से भरी बस घोड़दाग मोड़ पर पलट गई. इसमें दर्जनों लोग घायल हो गये. वहीं बस जहां पलटी वहां मोड़ के साथ गहरी खाई थी, जिसके कारण बस का पहिया ऊपर हो गया. बता दें कि, इस बस में करीब 50 लोग सवार थे. इसमें से 22 लोगों को चोटे आई हैं. घटनास्थल पर प्रशासन ने पहुंचकर एंबुलेंस से यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

दरअसल, कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़दाग मोड़ के समीप कांडी से गढ़वा जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना बुधवार की सुबह तकरीबन सवा 6 बजे की है. मिली जानाकरी के अनुसार साढ़े पांच बजे बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. मझिगांवा-कांडी से गढ़वा जाने के क्रम में घोड़दाग मोड़ के पास सड़क से 20 फिट नीचे खाई में जा पलट गई और चारों चक्का ऊपर हो गया. सड़क से गुज़र रहे राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से वाहन की शीशे को तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.

22 से अधिक लोग घायल

घटना की सूचना मिलते ही कांडी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस व पुलिस वाहन और सुरक्षित वाहनों द्वारा रेफरल अस्पताल मझिगांव भेजा. इस दुर्घटना में 22 से अधिक सवारियों के घायल होने की बात बताई जा रही है, जिसमें डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में श्रीनगर बेबी देवी, दारीदह नागेंद्र सिंह, हरिगावां लालमणि देवी, कांडी रवि कुमार, सड़की नीरज कुमार, घटहुआं पूनम देवी, चटनियां झुरवा जरही मुखलाल साह, पोलडी प्राची सिंह, मयंक सिंह, आराध्य सिंह, सड़की श्यामदेव, गढ़वा शांति देवी, तेनार अनिता देवी, दुमरसोत सरस्वती देवी, सहिजना गढ़वा शुभम पाल सहित अन्य का भी नाम शामिल है.

शराब के नशे में था ड्राइवर

वहीं गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था. वह कांडी से ही गाड़ी को लहराते हुए तेज रफ्तार में चल रहा था. अंत में घोड़दाग मोड़ के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पाकर इस गाड़ी पर सवार सवारियों के रिश्तेदार व परिजन पहुंचे. मौके पर हजारों लोगों की भीड़ थी.

Indian Railways : रेलवे यात्री ध्यान दे ! रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का टाइम टेबल, इस दिन से होगा लागू….

Exit mobile version