Home Finance Rule Change from 1st June : बड़ी खबर! 1 जून से 5...

Rule Change from 1st June : बड़ी खबर! 1 जून से 5 बड़े बदलाव, LPG हुआ सस्ता तो बाइक हुई महंगी और भी जानें फायदा या नुकसान……

0
Rule Change from 1st June : बड़ी खबर! 1 जून से 5 बड़े बदलाव, LPG हुआ सस्ता तो बाइक हुई महंगी और भी जानें फायदा या नुकसान......

आज से जून महीने (June 2023) की शुरुआत हो चुकी है और हर महीने की तरह ये महीना भी कई बड़े बदलाव लेकर सामने आया है. 1 जून 2023 से लागू होने वाले इन बदलावों (Rule Change from 1st June) का सीधा असर आम आदमी पर होने वाला है. जहां एक ओर गैस वितरण कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है. तो वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे हो गए हैं. ऐसे ही पांच बड़े चेंजेस पर नजर डालते हैं.

LPG सिलेंडर हो गया सस्ता-(LPG cylinder has become cheaper)

सरकारी तेल-गैस कंपनियां हर महीने पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. हर महीने की तरह इस महीने के पहले दिन भी LPG सिलेंडर की कीमतों को संशोधित किया गया है. पहली जून यानी आज से एक बार फिर कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता कर दिया गया है. अप्रैल और मई महीने की पहली तारीख को भी 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी. एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था. ताजा कटौती के बाद अब दिल्ली में ये 1773 रुपये का हो गया है. वहीं चेन्नई में ये घटकर1937 रुपये, कोलकता में 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये का हो गया है. हालांकि, इस बार भी 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स खरीदने पर ज्यादा खर्च-(High cost of buying electric two-wheelers)

देश में दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो एक जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा हो गया. यानी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. बीते 21 मई 2023 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि में बदलाव किया है और इसे कम करके 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया है. वहीं, पहले यह राशि 15,000 रुपये प्रति kWh थी. इस वजह से अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.

बेनामी बैंक जमा को लेकर अभियान-(Campaign against benami bank deposits)

आज 1 जून से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान का नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ (100 Days 100 Pay) दिया गया है. केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में बैंकों को पहले से ही सूचित कर दिया है. इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

फार्मा कंपनियों से जुड़ा नया नियम-(New rule related to pharma companies)

चौथे बदलाव की बात करें तो ये फार्मा कंपनियों से जुड़ा हुआ है. दरअसल, भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कफ सिरप (Cough Syrup) के सैंपल की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है. 1 जून से निर्यात से पहले सिरप का टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी प्रयोगशाला द्वारा जारी विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. सही पाए जाने के बाद ही निर्यात होगा. बता दें, भारतीय फर्मों द्वारा निर्यात किए जाने वाले खांसी के कफ सिरप पर विदेशों में गुणवत्ता संबंधी चिंताएं जताए जाने के बीच यह बड़ा फैसला लिया गया है.

12 दिन 2000 के नोटों की अदला-बदली पर ब्रेक-(12 days break on exchange of 2000 notes)

आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, जून महीने में 12 दिन बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा. इन दिनों पर बैंक ब्रांचों में जारी 2,000 रुपये के नोटों की अदला-बदली की प्रक्रिया पर भी ब्रेक रहेगी. यहां बता दें, देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और त्यौहारों के मौके पर बैंकों में छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग हो सकते हैं. गौरतलब है कि बीते 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. इन बंद किए गए नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी.

​RBSE 10th Result 2023 | राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, इस वेबसाइट से ऐसे देखें रिजल्ट

Exit mobile version