Friday, November 15, 2024
HomeFinanceRules Change in June 2023 : 1 जून से होने जा रहे...

Rules Change in June 2023 : 1 जून से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम आदमी पर भी पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी खबर

Rules Change in June 2023: यह महीना खत्म होने में अब केवल 5 दिन शेष बचे हैं. इसके बाद एक नया महीना जून 2023 शुरू हो जाएगा. उस महीने में कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे.

Rules Change From June 1, 2023: अगले कुछ दिनों में मई का महीना खत्म हो जाएगा और इसके बाद जून महीने की शुरुआत हो जाएगी. चूंकि हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं. इसलिए इस बार भी 1 जून से ऐसे ही कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि जून में वे क्या बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे हर व्यक्ति प्रभावित होगा.

महंगे हो रहे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर-(Electric two wheelers are getting expensive)

अगर आप जून में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा घाटा उठाना पड़ सकता है. इसकी वजह ये है कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद (Rules Change From June 1, 2023) पर दी जाने वाली सब्सिडी राशि को 10 हजार रुपये प्रति kWh कर दिया है, जबकि पहले यह धनराशि 15 हजार रुपये प्रति kWh थी. सरकार का यह आदेश 1 जून 2023 से लागू हो जाएगा. इसका सीधा मतलब हुआ कि सब्सिडी घटने से अब इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदना 1 जून के बाद 25- 30 हजार रुपये तक महंगा हो सकता है.

गैस सिलेंडर के दाम का क्या होगा-(What will happen to the price of gas cylinder)

प्रत्येक महीने की शुरुआत पर रसोई गैस के सिलेंडर के दामों में बदलाव (Rules Change From June 1, 2023) होता है. गैस कंपनियों ने अप्रैल और मई में 19 किलो वाले कमर्शल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की थी. हालांकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में मार्च के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ. मार्च 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब देखना होगा कि यह कीमत स्थिर रहती है या घटती-बढ़ती है.

सीएनजी-पीएनजी की कीमतें-(CNG-PNG prices)

हर महीने की पहली तारीख  या हफ्ते  से PNG-CNG के दामों में भी बदलाव होता है. पेट्रोलियम कंपनियां दिल्ली और मुंबई में इनकी कीमत रिवाइज करती हैं. इस बार भी इनके दाम में बदलाव हो सकता है. अप्रैल में दिल्ली-एनसीआर (CNG PNG Price in Delhi) में इनकी कीमत घट गई थी, जबकि मई में स्थिर रही थी. हालांकि अब जून में CNG- PNG की कीमत क्या होगा, इसका पता अगले कुछ दिनों में चल जाएगा.

इसे भी पढे : 7th Pay Commission: इस राज्य सरकार ने कर दिया मालामाल! इस लोगो की बढ़ गई सैलरी-पेंशन, 16 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments