Home Finance SBI लेकर आया धांसू प्लान! आपको निवेश पर अधिक लाभ मिलेगा –...

SBI लेकर आया धांसू प्लान! आपको निवेश पर अधिक लाभ मिलेगा – योजना का पूरा विवरण देखें

0
SBI लेकर आया धांसू प्लान! आपको निवेश पर अधिक लाभ मिलेगा - योजना का पूरा विवरण देखें

SBI Two Special Schemes: सरकारी बैंक की स्कीमों में पैसा लगाने से अच्छा पैसा मिलता है और मुनाफे के साथ गारंटी भी मिलती है. एसबीआई की ऐसी ही दो धांसू स्कीम इस समय खुली हुई हैं तो मौका ना गंवाएं.

SBI Two Special Schemes: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अक्सर अपने ग्राहकों के लिए अच्छी स्कीमें लॉन्च करता रहता है. अभी भी एसबीआई की दो स्कीमों में पैसा लगाने का मौका मिल रहा है जिसमें कस्टमर को आम फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिल रहा है. ये दो धांसू स्कीमें हैं एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई ‘वीकेयर’ जिनमें निवेश करने की आखिरी तारीख 30 जून है… जानते हैं आपको इन में क्या- क्या बेनेफिट मिल रहे हैं-

‘वीकेयर’ के बारे में जानें

एसबीआई की ये वीकेयर स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए है जिसमें उन्हें 5 साल या उससे ज्यादा की एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन्स को आम कस्टमर के मुकाबले पहले से ही 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है तो इस तरह वीकेयर के तहत उन्हें पूरे 1 फीसदी का एक्स्ट्रा बेनेफिट मिल रहा है. हालांकि ये स्कीम केवल 30 जून तक ही चालू रहेगी लिहाजा अगर आपको इस में पैसा लगाना है तो आपके पास केवल 12 दिन का समय बचा है. एक बात खास इस में ध्यान रखने वाली है कि मैच्योरिटी से पहले इसमें विड्रॉल करेंगे तो अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.

देखिए एफडी के ब्याज की तस्वीर- (वीकेयर के ब्याज सहित)

5 साल से 10 साल की एफडी करवाने वालों को एसबीआई में 6.50 फीसदी का ब्याज मिलता है पर सीनियर सिटीजन्स को इसमें वीकेयर स्कीम के तहत 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, यानी पूरे एक फीसदी का फायदा.

SBI अमृत कलश के बारे में जानें

एसबीआई की अमृत कलश स्कीम एक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी स्कीम है जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी और आम जन को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. इसमें अधिकतम 400 दिन के लिए ही निवेश कर सकते हैं.

क्या है स्कीम में खास

  • SBI अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट है जिसमें मैक्सिमम आफ 2 करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं.
  • सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी और आम लोगों को इसमें 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा.
  • इसके ब्याज का भुगतान हर महीने, हर तिमाही या हर छमाही किया जा सकता है.
  • आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ब्याज के पेमेंट की तारीख तय कर सकते हैं.
  • बैंक की ब्रांच में जाने के अलावा नेटबैंकिंग या एसबीआई योनो ऐप के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
  • अमृत कलश पर आप आम एफडी की तरह लोन भी ले सकते हैं.

Jharkhand Latest Update : झारखंड इस मामले में बना सबसे कम जोखिम वाला राज्य

Exit mobile version